Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSevere Heatwave in Maharajganj Dust Storms and High Temperatures Troubles Residents

मौसम ने ढाया कहर, चिलचिलाती धूप ने झुलसाया

Maharajganj News - -दिन का पारा फिर 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचार को लोग कुछ ज्यादा ही परेशान रहे। दोपहर में 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने से लोगों ने

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 10 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
मौसम ने ढाया कहर, चिलचिलाती धूप ने झुलसाया

महराजगंज, के कहर से शुक्रवार को लोग कुछ ज्यादा ही परेशान रहे। दोपहर में 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने से लोगों ने घर से बाहर निकलने से परहेज किया। तेज धूप व लू के थपेड़ों ने लोगों को सबसे अधिक परेशान किया। बारिश नहीं होने से किसान अपने खेतों की जुताई भी नहीं करा पा रहे हैं। मई महीने में मौसम के उठापठक के बाद तेज धूप शुक्रवार को दिन में पारा 38 डिग्री पहुंचने के बाद गर्मी से लोग काफी परेशान रहे। सुबह करीब नौ बजे तक तापमान कम होने से मौसम ने लोगों को अधिक परेशान नहीं किया।

लेकिन 12 बजते ही आंधी शुरू हो गई। इस दौरान दोपहर के पछुआ हवाओं के बीच तेज धूप ने लोगों को कुछ ज्यादा ही परेशान करके रख दिया। धूल भरी आंधी चलने से दिक्कतें हुईं और करीब दो घंटे तक बाजार सुनसान हो गया। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। शाम को फिर सबकुछ सामान्य हुआ। सप्ताह भर ऐसा रहेगा मौसम सूरज की तपिश से जिले के लोगों को सप्ताह भर अभी राहत नहीं मिलेगी। ऐसे में लोग अभी से सचेत रहें। 10 मई को दोपहर का तापमान 40 डिग्री रहने की उम्मीद है। इसी प्रकार 11 मई को 38, 12 मई को 41, 13 मई को 41, 14 मई को 42 व 15 मई को 38 डिग्री तापमान रहने की सम्भावना जताई गई है। बारिश नहीं हुई तो और बढ़ेगी परेशानी यदि हल्की बारिश नहीं हुई तो मौसम की मार लोगों पर बहुत भारी पड़ सकता है। आमजन के लिए मई महीना काफी कष्टप्रद हो सकता है। बारिश नहीं होने से किसान अपने खेतों की जुताई भी नहीं करा पा रहे हैं। मौसम देख खेती-बाड़ी पिछड़ने का डर किसानों को सताने लगा है। डॉ. शिवपूजन यादव-वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र बसुली

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें