Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSevere Cold Wave Halts Train Services on Gorakhpur-Narkatiaganj Route Until January 10

कोहरे की मार : दो जोड़ी ट्रेनों के थमे पहिए

Maharajganj News - सिसवा, हिन्दुस्तान संवाद। भीषण शीतलहर व कोहरे की वजह से गोरखपुर-नरकटियागंज रेल रूट पर दो जोड़ी सवारी गाड़ियों के पहिए थम गए हैं। रेल प्रशासन ने इन सव

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 9 Jan 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on

सिसवा, हिन्दुस्तान संवाद।

भीषण शीतलहर व कोहरे की वजह से गोरखपुर-नरकटियागंज रेल रूट पर दो जोड़ी सवारी गाड़ियों के पहिए थम गए हैं। रेल प्रशासन ने इन सवारी गाड़ियों को 10 जनवरी तक के लिए निरस्त कर दिया। इसके चलते इस रूट के यात्रियों की सांसत बढ़ गई हैं। ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से भी यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

इस रूट पर हर साल ट्रेनों के संचालन पर कोहरे की मार पड़ती चली आ रही है। इस वर्ष भी शीतलहर व कोहरे की वजह से गोरखपुर छावनी से नरकटियागंज तक चलने वाली अप व डाउन साइड की दो जोड़ी सवारी गाड़ियों को 10 जनवरी तक निरस्त कर दिया गया है। निरस्त हुईं इन ट्रेनों में गोरखपुर छावनी से चलने वाली डाउन साइड की 55048 व 55098 है। तथा नरकटियागंज से गोरखपुर छावनी तक चलने वाली अप साइड की 55047 व 55097 नंबर की सवारी गाड़ी शामिल है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि कोहरे का आलम ऐसे ही रहा तो इन ट्रेनों के निरस्तीकरण का डेट बढ़ाया भी जा सकता है। इन ट्रेनों में अप व डाउन साइड से एक जोड़ी ट्रेन इस रूट के काफी महत्व रखती है। सुबह में सिसवा से गोरखपुर तक के लिए 55097 अप तथा शाम को गोरखपुर से वापसी के लिए 55048 डाउन सवारी गाड़ी में अधिकांश यात्री सफर करते हैं। इन दोनों ट्रेनों का संचालन निरस्त होने से नगर के व्यापारियों, यात्रियों को प्राइवेट साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। इसकी वजह से यात्रियों को ट्रेन की अपेक्षा चार गुना तक किराया वहन करना पड़ता है। इतना ही नहीं बल्कि कोहरे की वजह से संचालित एक्सप्रेस ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

एक माह पहले से निरस्त है बापूधाम सुपरफास्ट

इस रूट पर मोतिहारी से चलकर वाराणसी तक जाने वाली 12537 अप व 12538 डाउन बापूधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिसंबर माह के पहले सप्ताह से 31 जनवरी तक के लिए निरस्त किया गया है। इसके चलते महाकुंभ के लिए वाराणसी होकर प्रयागराज तक जाने वाले यात्री काफी परेशान हैं। क्योंकि वाराणसी तक जाने वाली इस रूट पर एकमात्र यही एक ट्रेन है, जो निरस्त चल रही है।

ट्रेनों का संचालन रेल बोर्ड तय करता है। दो जोड़ी सवारी गाड़ियों का संचालन 10 जनवरी तक के लिए निरस्त किया गया है। 11 से उक्त ट्रेनों के पुनः संचालन की संभावना है।

सुनील कुशवाहा, स्टेशन अधीक्षक-सिसवा बाजार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें