Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSerious Accident in Anandnagar Advertising Board Falls from Crane Injuring Two Riders

क्रेन का बेल्ट टूटने से नीचे गिरा विज्ञापन बोर्ड, स्कूटी सवार दो युवक घायल

Maharajganj News - फरेन्दा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत आनंदनगर में प्रेम कोल्ड स्टोरेज के समीप यूनी पोल

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 23 Feb 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
क्रेन का बेल्ट टूटने से नीचे गिरा विज्ञापन बोर्ड, स्कूटी सवार दो युवक घायल

फरेन्दा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत आनंदनगर में प्रेम कोल्ड स्टोरेज के समीप यूनी पोल पर विज्ञापन का बोर्ड लगाते समय क्रेन का बेल्ट टूट गया। इससे विज्ञापन का बोर्ड नीचे गिर गया। उसी दौरान एक स्कूटी पर सवार दो आ गए। वह दोनों विज्ञापन बोर्ड की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों घायल स्कूटी सवार युवकों को इलाज के लिए फरेंदा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

घटना शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे की है। प्रेम कोल्ड स्टोरेज के सामने सड़क के मध्य डिवाइडर के सटे यूनी पोल पर क्रेन से विज्ञापन का बोर्ड टांगते वक्त क्रेन का बेल्ट टूट गुजर रहे स्कूटी सवार दो युवकों पर गिर गया। इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवकों की पहचान आनंनगर निवासी शहवान पुत्र कलीमुल्लाह (17) व शमशाद पुत्र नूर मोहम्मद (18) के रूप में हुई। घटना के बाद दोनों युवक मौके पर पड़े रहे। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। अन्य लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी फरेंदा ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

नगर पंचयात ने आय के श्रोत को बढ़ाने के लिए कस्बे में जगह-जगह प्रचार-प्रसार के लिए यूनीपोल लगाया है। इस वर्ष का ठेका एक एडवरटाइजिंग कम्पनी को दो लाख बीस हजार में दिया गया है। आरोप है कि रास्ते को ब्लाक किए बिना ही एडवरटाइजिंग कम्पनी के कर्मी क्रेन के सहारे विज्ञापन के बोर्ड को यूनीपोल पर टांगने का प्रयास कर रहे थे। उसी दौरान क्रेन का बेल्ट टूटने से हादसा हो गया। इस मामले में नगर पंचयात आनन्द नगर की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी जायसवाल ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि एडवरटाइजिंग कम्पनी को ब्लैक लिस्टेड करते हुए कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें