सीमा पर अलर्ट जारी, सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी
Maharajganj News - पहलगाम आतंकी हमले के बाद, इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट मोड में रखा गया है। एसएसबी, नेपाल सशस्त्र पुलिस बल और नेपाल पुलिस के साथ संयुक्त गस्त की जा रही है। यह गस्त मुख्य गेट ठूठीबारी से...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट मोड में है। इसको लेकर एसएसबी, नेपाल सशस्त्र पुलिस बल व नेपाल पुलिस के साथ संयुक्त गस्त की जा रही है। एसएसबी कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर के निर्देश पर संयुक्त टीम द्वारा एसएसबी सहायक कमांडेंट दिनेश चंद्र विश्वास के नेतृत्व में गस्त की गई। उप निरीक्षक आलोक देवनाथ सहित नेपाल एपीएफ के निरीक्षक भागवत कुमार खरके व नेपाल पुलिस के उप निरीक्षक रामकुबेर चौधरी अपनी टीम के साथ इसमें शामिल हुए। संयुक्त टीम भारत के मुख्य गेट ठूठीबारी से निकलकर पिलर संख्या 505 से 504 तक निगरानी की। सीमा से सटे गांवों के लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। इस दौरान सीमा पर अवैध गतिविधियों, तस्करी सहित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने आपसी समन्वय और सहयोग के साथ क्षेत्र की निगरानी की। सीमा की पगडंडियों से होकर टीम गुजरी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।