Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSecond Session Exams for Primary Schools in Deoria Scheduled from January 25-30

परिषदीय विद्यालय में दूसरे सत्र की परीक्षा 25 से होगी शुरु

Maharajganj News - देवरिया, हिंदुस्तान टीम। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में द्वितीय सत्र की परीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 17 Jan 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on

देवरिया, हिंदुस्तान टीम। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में द्वितीय सत्र की परीक्षा 25 से 30 जनवरी तक चलेगी। यह टेस्ट 10-10 अंकों का लिया जाएगा। परीक्षा की कापियां अभिभावकों को दिखाई जाएगी। दिसंबर तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रम के आधार पर यह परीक्षा ली जाएगी। जिले के 2121 लाख स्कूलों के 2.16 लाख विद्यार्थियों परीक्षा देंगे। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से द्वितीय सत्र की परीक्षा पूरी सख्ती के साथ विद्यालयों में आयोजित करने के निर्देश दिया गया है।

परिषदीय विद्यालयों में बीते तीन महीने में यह तीसरी परीक्षा होगी। नवंबर अंतिम सप्ताह से दिसंबर अंतिम सप्ताह तक प्रथम सत्रीय परीक्षा आयोजित की गई थी। यह देर से हुई जिसके कारण अब आगे का परीक्षा कार्यक्रम के समय में बदलाव कराना पड़ा है। दिसंबर में ही तीसरे सप्ताह में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हुईं जो कि 28 दिसंबर तक चलीं। 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक परिषदीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश था। अब 25 जनवरी से द्वितीय सत्रीय परीक्षाएं शुरू होंगी। जो 30 जनवरी तक जिले के सभी 2121 परिषदीय विद्यालयों में आयोजित की जाएंगी। दिसंबर तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रम के आधार पर छात्र अर्द्धवार्षिक परीक्षा दे चुके हैं। वहीं अब इस सत्रीय परीक्षा में भी दिसंबर तक का कोर्स पूछे जाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में तीन महीने के भीतर यह तीसरी परीक्षा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें