Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsScience Exhibition at Nirala High School Celebrates Student Talent in Maharajganj

विज्ञान प्रदर्शनी में अपने अविष्कार को किया साझा

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के बड़हरा विश्वम्भरपुर मुड़ली मे स्थित निराला हाई

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 2 Jan 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के बड़हरा विश्वम्भरपुर मुड़ली मे स्थित निराला हाई स्कूल बड़हरा में नव वर्ष पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसमें विद्यालय की छात्र-छात्राओं प्रतिभाग कर अपने अनुभव और आकर्षक मॉडल से लोगों को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य त्रिपुरारी यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में धनाभाव के बावजूद विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन सराहनीय है। बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। अगर उन्हें अवसर प्रदान किया जाए तो वे देश को असीम ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं। छात्र अपने अंदर छिपी प्रतिभा को कार्यक्रम के माध्यम से प्रदर्शित कर रहे हैं, जिससे उनको एक बेहतर प्लेटफार्म मिल रहा है।

इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक रमेश कुमार, रामसेवक, रामेश्वर यादव, नर्वदेश्वर यादव, प्रभाकर सिंह, देवानंद नाथ मौर्य, उमेश चंद,कृष्ण नारायण लाल श्रीवास्तव, संतोष यादव, अशर्फी प्रसाद,अनरजीत, सूर्यकांत यादव, मोलहू प्रसाद विश्वकर्मा,राम प्रकाश गुप्ता, संदीप चौरसिया,परशुराम राजभर, प्रदीप यादव,महिमा शर्मा, नीलम यादव, अनीता, काजल पाण्डेय, अनामिका विश्वकर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें