429 बच्चों की निकली लॉटरी, नि:शुल्क पढ़ेंगे
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आरटीई के तहत नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के पहले चरण
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आरटीई के तहत नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के पहले चरण की लॉटरी मंगलवार को निकाली गई। इसमें 429 बच्चों का ऑनलाइन लॉटरी निकली। इसमें इन बच्चों को ऑनलाइन विद्यालय आवंटित हो गया। वहीं विद्यालय में सीट नहीं होने से 314 बच्चों को विद्यालय नहीं मिल सका। इन बच्चों को 27 दिसंबर तक आवंटित निजी विद्यालय में दाखिला दिला दिया जाएगा। जहां ये कक्षा एक से आठ तक निशुल्क शिक्षा ग्रहण करेंगे।
पहले चरण का ऑनलाइन आवेदन एक दिसंबर से 19 दिसंबर तक लिया गया था। इसमें कुल 986 बच्चों के आवेदन हुए थे। 20 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच बीएसए द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन किया गया था। सत्यापन के बाद किसी न किसी कमी के कारण 243 बच्चों का आवेदन अस्वीकृत हो गया। स्वीकृत व पात्र 743 बच्चों के विद्यालय आवंटन के लिए 24 दिसंबर को ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। जिसमें 429बच्चों को विद्यालय में प्रवेश के लिए सीट रिजर्व हो गया। वहीं 314 बच्चों को विद्यालय आवंटित इसलिए नहीं हो सका क्यों कि वहां सीट ही नहीं था। जिन बच्चों की लॉटरी निकालकर विद्यालय आवंटित किय गया है, उनका दाखिला 27 दिसंबर तक कराया जाएगा।
डीसी कम्युनिटी दिव्य प्रकाश ने बताया कि पहले चरण की आवंटन प्रक्रिया सकुशल पूरी कर ली गई है। अब दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।