Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजRTE Admissions for Academic Session 2025-26 Application Process Begins in December

अगले माह से गरीब बच्चों की निकलेगी लॉटरी

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आरटीई के तहत नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 16 Nov 2024 09:32 AM
share Share

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आरटीई के तहत नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन दिसंबर से लिए जाएंगे। चार चरणों में आवेदन और प्रवेश लिया जाएगा। इसमें चयनित बच्चों का मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में निशुल्क दाखिला कराकर उन्हें कक्षा एक से आठ तक निशुल्क शिक्षा दिलाया जाएगा। बच्चों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन आरटीई25डाटयूपीएसडीसीडाटजीओवीडाटइन पर किया जा सकता है। पहले चरण में वंचित लोग अगले चरण में आवेदन कर सकते हैं।

---------

इन तिथियों में होगा आवेदन और दाखिला :

पहले चरण का आवेदन एक से 19 दिसंबर तक होगा। 20 से 23 दिसंबर के बीच बीएसए द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन करके लॉक किया जाएगा। सत्यापन के बाद विद्यालय आवंटन के लिए लॉटरी 24 दिसंबर को निकाली जाएगी। इन बच्चांे को 27 दिसंबर तक विद्यालय में प्रवेश दिला दिया जाएगा। दूसरे चरण का आवेदन एक जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक होगा। 20 जनपवरी से 23 जनवरी के बीच बीएसएस इसका सत्यापन करेंगे। 24 जनवरी को बच्चों का लॉटरी निकालक विद्यालय आवंटित किया जाएगा। 27 जनवरी बच्चों का दाखिला स्कूलों में करा दिया जाएगा। तीसरे चरण का आवदेन एक फरवरी से 19 फरवरी बीच होगा। बीएसए 20 से 23 फरवरी केब बीच सत्यापन कर लॉक करेंगे। 24 फरवरी को लॉटरी निकालकर 27 फरवरी तक बच्चों का दाखिला आवंटित विद्यालय में करा दिया जाएगा। चौथे चरण में आवेदन एक मार्च से 19 मार्च के बीच होगा। ब्20 से 23 मार्च तक सत्यापन कर लॉक करेंगे 24 मार्च को लॉटरी निकाकर विद्यालय आवंटित किया जाएगा। आवंटन के बाद 27 मार्च 2025 को बच्चों आवंटित विद्यालय में में दाखिला करा दिया जाएगा।

-------------

निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीट रिजर्व :

शिक्षा का अधिकार अधिनियम में यह प्रावधान है कि विद्यालयों में कुल पंजीकृत बच्चों का 25 प्रतिशत सीट शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों का दाखिला होगा।

-------------

शिक्षा का अधिकार कानून के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन की सारिणी जारी हो गई है। आवेदन चार चरणों में होगा। दिसंबर से पहले चरण का आवेदन होगा। इच्छुक लोग इसमें ऑनलाइन आवेदन कर बच्चों का निशुल्क दाखिला करा सकते हैं।

दिव्य प्रकाश, डीसी कम्युनिटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें