नौ करोड़ से जिले में संवरेगी 72 सड़कों की सूरत
Maharajganj News - महराजगंज जिले में 72 सड़कों की सामान्य मरम्मत और नवीनीकरण के लिए सरकार ने 9 करोड़ दो लाख रुपये की मंजूरी दी है। कई सड़कों में गड्ढे बन गए हैं। लोक निर्माण विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है और दो महीने...

महराजगंज, निज संवाददाता। जिले में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए शासन ने मंजूरी दे दिया है। 9 करोड़ दो लाख रूपये की लागत से 72 सड़कों का सामान्य मरम्मत व नवीनीकरण कराया जाएगा। इसमें से कई सड़क ऐसी हैं जिनमें गिट्टियां उखड़ने से गड्ढे बन गए हैं। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक शहर में महराजगंज-निचलौल मार्ग पर लिटिल फ्लावर स्कूल के बगल से जिला जेल के आगे धनेवा-धनेई-पनेवा-पनेई ग्रामीण सम्पर्क मार्ग का 20 लाख 80 हजार रूपये से सामान्य मरम्मत व नवीनीकरण कराया जाएगा। निचलौल क्षेत्र में बूढ़ाडीह कला से बूढ़ाडीह खुर्द प्राथमिक पाठशाला होते हुए शिव मंदिर बरगदही तक ग्रामीण सम्पर्क मार्ग की मरम्मत 28 लाख 90 हजार रूपये से होगी।
गौनरिया बाबू नहर पटरी होते हुए शिकारपुर-सिन्दुरिया ग्रामीण मार्ग की मरम्मत में 26 लाख 10 हजार रूपये का इस्टीमेट स्वीकृत है। चौपरिया से बासपार मार्ग का भी मरम्मत होगा। सदर क्षेत्र में ग्राम बांसपार बैजौली से राजेश यादव के टोले के सामने नहर की बायी पटरी मार्ग का मरम्मत होगा। सीएसटीएन मार्ग से पिपरपाती मार्ग की मरम्मत 30 लाख 60 हजार रूपये की लागत से होगी।
प्रांतीय खंड लोनिवि के एक्सईएन डीपी सिंह ने कहा, जिले में 72 सड़कों के सामान्य मरम्मत व नवीनीकरण के लिए ई-निविदा आमंत्रित की गई है। सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से लोगों को यात्रा में दुश्वारी झेलनी पड़ रही थी। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद निविदा कार्य पूरा कराया जा रहा है। दो माह में सड़कों की मरम्मत करा दी जाएगी।
दो माह में पूरा करना है काम
सड़क के सामान्य मरम्मत व नवीनीकरण कार्य को दो माह में पूरा करने का निर्देश है। 20 मार्च तक टेंडर डाला जाएगा। उसी दिन तकनीकी बिड दोपहर साढ़े 12 बजे से खोली जाएगी। टेंडर मिलने के बाद ठेकेदार को कार्ययोजना के अनुसार इन सभी सड़कों का सामान्य मरम्मत व नवीनीकरण कराना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।