छठ घाट की सीढ़ी न बनने से नाराज लोगों ने जेई को घेरा
Maharajganj News - धानी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। धानी बाजार स्थित राप्ती नदी के तट पर छठ पर्व और कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले को लेकर घाट का निर्माण पूरा न होन
धानी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद।
धानी बाजार स्थित राप्ती नदी के तट पर छठ पर्व और कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले को लेकर घाट का निर्माण पूरा न होने पर लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। घाट पर सीढ़ी न बनने से नाराज लोगों ने पूर्व प्रधान गोपाल सिंह के नेतृत्व में सिंचाई विभाग द्वितीय खंड के जेई राधेमोहन का घेराव किया। डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
धानी बाजार के ग्राम कानापार स्थित राप्ती नदी के तट पर लगभग सात माह पूर्व ड्रेनेज खंड द्वितीय के ठेकेदार ने बंधे पर बोल्डर पिचिंग का काम कराया था। बंधे के बोल्डर पिचिंग के दौरान नदी के किनारे वर्षों से बने घाटों के अस्तित्व पर खतरा हो गया। इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों से लिखित शिकायत की, लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना रहा कि नदी किनारे स्थित घाट पर सैकड़ों वर्ष से पूजा-अर्चना के साथ ही कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विशाल मेला व दंगल का आयोजन होता है। इसके कारण क्षेत्र की एक धार्मिक पहचान है, लेकिन अब तक विभागीय उदासीनता के कारण कार्य न होने से ग्रामीणो में काफी आक्रोश है। इसी से नाराज लोगों ने जेई का घेराव कर काम कराने की मांग की। इस दौरान संजय सहानी, अनिल गुप्ता, राहुल शर्मा, प्रदीप अग्रहरि, सोनू गुप्ता, अवलिन्द अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इस संबंध में सहायक अभियंता आमोद सिह का कहना रहा कि जल्द ही काम शुरू कर दिया जायेगा। छठ से पहले जगह को बराबर किया जायेगा, जिससे व्रती महिलाओ को कोई असुविधा नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।