विद्यार्थियों में वितरित किए गए लैपटॉप व टैबलेट
Maharajganj News - महराजगंज में विधायक ऋषि त्रिपाठी ने 89 विद्यार्थियों को लैपटॉप और टैबलेट वितरित किए। उन्होंने कहा कि यह उपकरण छात्रों को उच्च तकनीक से जोड़ने और बेहतर शिक्षा प्रदान करने का उद्देश्य हैं। कार्यक्रम में...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील सभागार में जगदीश प्रसाद पांडेय पीजी कॉलेज अड्डा बाजार के 89 विद्यार्थियों में विधायक ऋषि त्रिपाठी ने लैपटॉप व टैबलेट का वितरण किया। हाथों में टैबलेट और लैपटॉप पहुंचते ही विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे।
विधायक ने कहा कि टैबलेट एवं लैपटॉप विद्यार्थियों के हाथ में पहुंचाना सरकार का मकसद ही नहीं बल्कि उन्हें उच्च टेक्नोलॉजी से जोड़ने और बेहतर शिक्षा प्रदान कराना मकसद है। विधायक ने कहा कि आज प्रदेश एवं केंद्र की भाजपा सरकार में युवाओं को अच्छी शिक्षा प्रदान की जा रही है। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार अवसर प्रदान किया जा रहे हैं। तहसीलदार कर्ण सिंह ने कहा कि बेहतर शिक्षा के साथ ऑनलाइन तैयारी करने में विद्यार्थियों को लैपटॉप एवं टैबलेट काफी मददगार होता है। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लक्ष्मीपुर संतोष पांडेय, ब्लाक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया, नपा अध्यक्ष वृजेश मणि त्रिपाठी, सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी, शिक्षक अफजल हुसैन, साबिर अख्तर, अजय मिश्रा, विजय चौधरी, मोनिका, मोहिबुन निशा, सुमन अग्रहरी, प्रियंका जायसवाल, ललिता मद्धेशिया, ममता गुप्ता, महेंद्र यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।