दो एपीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कलक्ट्रेट सभागार में ग्राम्य विकास विभाग व पंचायती राज विभागों
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कलक्ट्रेट सभागार में ग्राम्य विकास विभाग व पंचायती राज विभागों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें डीएम व सीडीओ ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। लापरवाही मिलने पर दो एपीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया।
प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में खराब प्रगति पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने प्रगति बढ़ाने का कड़ा निर्देश दिया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा में कार्यों का विवरण उपायुक्त प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिस पर कड़ी फटकार लगाते हुए जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने इसकी अलग से समीक्षा करने का निर्देश सीडीओ को दिया। मनरेगा व पंचायती राज विभाग के कार्यक्रमों पर संतोष जताया, लेकिन किसी भी दशा में लापरवाही नहीं करने की नसीहत भी दी।
उन्होंने निचलौल व लक्ष्मीपुर के एपीओ की कार्यप्रणाली पर घोर असंतोष व्यक्त किया गया। बीडीओ निचलौल ने बताया कि एपीओ निचलौल दीपावली के अवकाश के बाद से नहीं हैं। इस पर दोनों एपीओ के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने सभी ब्लॉकों को मनरेगा श्रम सामग्री 60:40 अनुपात का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिया। उन्होंने सभी बीडीओ को स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करते हुए 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से बनवाने के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी, उपायुक्त ग्रामीण आजीविका मिशन बृज भूषण सिंह, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, बीडीओ, एडीओ पंचायत, एपीओ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।