बारिश के बाद मिली राहत, लू को लेकर एडवाइजरी जारी
Maharajganj News - महराजगंज में मई महीने की गर्मी से राहत मिली जब सोमवार शाम अचानक तेज बारिश हुई। दिन में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पहुँच गया था, लेकिन बारिश के बाद यह 35 डिग्री पर आ गया। जिला आपदा प्राधिकरण ने...

महराजगंज, निज संवाददाता। मई महीने में गर्मी का सितम जारी है। जिला आपदा प्राधिकरण ने लोगों को लू से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। लू को लेकर विभिन्न विभागों ने पेयजल की समुचित व्यवस्था भी की है। इसके बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। लेकिन, सोमवार की शाम झमाझम बारिश ने बहुत राहत दी। हर दिन की भांति सोमवार को भी दोपहर में आग उगलती पारा ने लोगों को झुलसने को मजबूर कर दिया। धूप की तपिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त दिखाई दिया। दिन में जिले का अधिकतम पारा 39 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। पारा 40 डिग्री के नजदीक पहुंचने से आमजन भीषण गर्मी से काफी परेशान रहे।
वहीं दोपहर में कड़ी धूप के कारण ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें सुनसान हो गईं। दोपहर के पछुआ हवाओं के बीच तेज धूप ने लोगों को कुछ ज्यादा ही परेशान करके रख दिया। बदला मौसम, मिली राहत: मौसम के करवट लेने के बाद सोमवार की शाम तेज धूप, तपन और लू के थपेड़ों से लोगों को राहत मिल गई। शाम में करीब छह बजे अचानक धूलभरी आंधी शुरू होने से मौसम बदल गया। आसमान में काले बादल लगने के बाद बारिश हुई। दोपहर के पहर में दिन का अधिकतम तापमान जहां 39 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। पर मौसम बदलने पर पारा गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस पर लुढक गया। सप्ताह भर मौसम शुष्क रहने की आशंका: तेज धूप व तपन से लोग इन दिनों बड़ी ही मुश्किल में है। मौसम वैज्ञानिकों ने सप्ताह भर मौसम शुष्क रहने की आशंका जताई है। जिला आपदा प्राधिकरण के आपदा विशेषज्ञ चंदन कुमार द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ से जो मौसम विभाग से सूचना प्राप्त हुई है, उसके मुताबिक एक सप्ताह तक लगातार मौसम शुष्क रहेगा। लू को लेकर सरकारी विभाग अलर्ट: जिला आपदा प्राधिकरण ने विभिन्न विभागों को लू को लेकर एडवाइजरी जारी की है। लू से आमजन के अलावा पशु-पक्षियों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, नगरपालिका आदि विभागों को जगह-जगह पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया गया है। जिला आपदा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला अस्पताल के मरीजों संग तीमारदारों के लिए इमरजेंसी, ट्रॉमा सेंटर, महिला चिकित्सालय आदि जगहों पर शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है। जिला अस्पताल में हीट वेव से लोगों को बचाने के लिए अतिरिक्त कक्ष से तीमारदारों को काफी राहत मिल रही है। तेज बारिश से उमस भरी गर्मी से मिली राहत: निचलौल। कई निचलौल क्षेत्र में शाम छह बजे से अचानक शुरू हुई तेज बारिश से जहां उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। वहीं सब्जी की फसल में सिंचाई भी हो गई है। बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। इस बारिश से तापमान में कुछ गिरावट हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।