साक्षात्कार में 10 डॉक्टर सफल, सीएचसी पर देंगे सेवा
Maharajganj News - महराजगंज के स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की कमी से राहत मिलने वाली है। 18 डॉक्टरों ने साक्षात्कार में सफलता प्राप्त की है। 12 एमबीबीएस और 5 आयुष डॉक्टरों के लिए आवेदन मांगे गए थे। सीएमओ ने बताया कि...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे स्वास्थ्य केंद्रों को बहुत जल्द राहत मिलेगी। इसके लिए साक्षात्कार में 18 डॉक्टर सफल हो गए हैं। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर रिक्त चल रहे 12 एमबीबीएस और पांच आयुष डॉक्टरों के आवेदन मांगा गया था। एमबीबीएस के लिए 19 और आयुष के लिए चार डॉक्टरों ने आवेदन दिया था। कलक्ट्रेट में आयोजित साक्षात्कार में आठ एमबीबीएस और दो आयुष डॉक्टर सफल हुए हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि एमबीबीएस डॉक्टरों की तैनाती सीएचसी और आयुष डॉक्टरों की तैनाती आरबीएसके टीम में हुई है। कागजी कार्रवाई पूरा होते ही इन डॉक्टरों को तैनाती स्थल पर भेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।