रामायण थीम पर चित्रकला कार्यशाला का होगा आयोजन
Maharajganj News - बृजमनगंज क्षेत्र के मोहनगढ़ स्थित पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय में 11 से 17 मई तक रामायण थीम पर चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सभी 75 जनपदों में किया जा रहा है, जिसमें छात्रों को...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज क्षेत्र के मोहनगढ़ में स्थित पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय में रामायण थीम पर आधारित चित्रकला कार्यशाला होगी। इसका आयोजन 11 मई से 17 मई तक किया जाएगा। प्रधानाध्यापक नागेन्द्र कुमार चौरसिया ने बताया कि कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या व एडूलीडर के सहयोग से सभी 75 जनपदों में किया जा रहा है। इससे छात्रों को श्रीराम व रामायण के चरित्र पर ज्ञान प्राप्त होगा, जो उनके चारित्रिक, सामाजिक व नैतिक विकास में सहायक होगा। बताया कि इस कार्यक्रम के लिए क्षेत्र के समस्त परिषद के स्कूल, प्राइवेट स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, एडेड इंटर कालेज के साथ-साथ प्राइवेट इण्टर कालेज के छात्रों को आमंत्रित किया गया है।
छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय रामायण व वैदिक शोध संस्थान अयोध्या द्वारा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन 17 मई को पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, बीएसए रिद्धि पांडेय व जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन शैलेन्द्र वर्मा की मौजूदगी में होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।