Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsRailway Project in Maharajganj Land Acquisition Completed in 29 Villages Compensation Distributed

नई रेल लाइन के लिए 38 गांव में सर्वे पूरा, 3.13 अरब का मुआवजा वितरित

Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। आनंदनगर वाया महराजगंज नई रेल लाइन के लिए 38 गांव का

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 28 April 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
नई रेल लाइन के लिए 38 गांव में सर्वे पूरा, 3.13 अरब का मुआवजा वितरित

महराजगंज, निज संवाददाता। आनंदनगर वाया महराजगंज नई रेल लाइन के लिए 38 गांव का सर्वे पूरा हो चुका है। इसमें से 29 गांव में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर मुआवजा वितरित किया जा रहा है। अधिग्रहीत भूमि का 72.15 फीसदी मुआवजा का भुगतान किया जा चुका है। नौ गांव में सर्वे के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी।

जिला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने वाली यह नई रेल लाइन 57 गांव से गुजरेगी। इसमें से 45 गांव में भूमि अधिग्रहण महराजगंज जनपद का उप भूमि अध्याप्ति विभाग कर रहा है। इसके अलावा 12 गांव में भूमि अधिग्रहण गोरखपुर से हो रहा है। महराजगंज जिले में अभी तक 57 में से 29 गांव में भूमि अधिग्रहण हो चुका है। रूद्रापुर, रूधौली भावचक, पकड़ी नौनिया, रम्हौली, कांध समेत नौ गांव का सर्वे पूरा हो चुका है। अब केवल सात गांव का सर्वे शेष है। नौ गांव में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शेष गांव में अधिग्रहण के लिए भूमि का सर्वे होगा।

चार गांव में सम्पूर्ण मुआवजा का हो चुका है भुगतान:

नई रेल लाइन के लिए 29 गांव में से 3897 किसानों का 98.9394 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण हो चुका है। इसके बदले में 4 अरब 34 करोड़ 5 लाख 25 हजार 699 रूपया का मुआवजा भुगतान होना है। इसमें से 3 अरब 13 करोड़ 17 लाख 89 हजार 18 रूपया मुआवजा का भुगतान हो चुका है। 1 अरब 20 करोड़ 87 लाख 36 हजार 681 रूपया मुआवजा भुगतान के लिए अवशेष है।

हरपुर, जोगिया, घघरूआ खड़ेसर व पिपरा मुंडेरी गांव में अधिग्रहीत भूमि का सम्पूर्ण मुआवजा का भुगतान हो चुका है। दस गांव में 90.14 फीसदी से लेकर 99.79 फीसदी मुआवजा दिया जा चुका है। मुजहना खुर्द में 19.69 फीसदी व पिपरदेउरवा में केवल 3.77 फीसदी ही मुआवजा का भुगतान हो पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें