एसडीएम की छापेमारी में तीन पैथालोजी सील
लक्ष्मीपुर के अड्डा बाजार में एसडीएम और सीएचसी अधीक्षक ने बिना अनुमति चल रहे तीन पैथालोजी सेंटर पर छापेमारी की। अवैध रूप से संचालित इन केंद्रों को सील कर दिया गया है। इसके चलते संचालकों में हड़कंप मच...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लक्ष्मीपुर के अड्डा बाजार में एसडीएम व लक्ष्मीपुर सीएचसी अधीक्षक ने मनमाने तरीके से चल रहे पैथालोजी की शिकायत पर छापेमारी की। बिना अनुमति व नियम विरूद्ध धड़ल्ले से चल रहे तीन पैथेलॉजी को सील कर दिया गया।
एसडीएम नौतनवा नंदप्रकाश मौर्य ने छापेमारी के दौरा तीन पैथालोजी को सील कर दिया। वहीं कार्रवाई होते देख अवैध सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते अधिकतर मेडिकल स्टोर व क्लीनिकों के शटर गिर गए। एसडीएम ने बताया कि नियम विरूद्ध जांच केंद्र संचालित होने की काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी। इसे लेकर जांच की गई तो जरूरी प्रमाण पत्र भी नहीं दिखा पाए। ऐसे मे तीन को सील कर सभी से जवाब मांगा गया है। शासन की मंशा के अनुरूप आगे भी अवैध रूप से संचालित अस्पताल व पैथालोजी पर कार्रवाई होती रहेगी। अभियान में लक्ष्मीपुर अधीक्षक डॉ. बीके शुक्ला, चीफ फार्मासिस्ट रामकृष्ण जायसवाल, चौकी प्रभारी विवेक सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।