Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsRahul Cricket Academy Wins Under-14 Championship by Defeating RS Cricket Academy

राहुल क्रिकेट एकेडमी पीपीगंज ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Maharajganj News - नौतनवा इंटर कॉलेज के मैदान में मां सावित्री मणि त्रिपाठी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ। राहुल क्रिकेट एकेडमी पीपीगंज ने आरएस क्रिकेट एकेडमी गोरखपुर को 48 रनों से हराकर ट्रॉफी...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 21 Feb 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
राहुल क्रिकेट एकेडमी पीपीगंज ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे मां सावित्री मणि त्रिपाठी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच में राहुल क्रिकेट एकेडमी पीपीगंज ने आरएस क्रिकेट एकेडमी गोरखपुर को 48 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर उनकी हौसला आफजाई की। कहा कि ऐसे प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी राहुल क्रिकेट एकेडमी पीपीगंज ने निर्धारित 30 ओवर में 29.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 118 रन बनाएं। जीत के लिए 119 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरएस क्रिकेट एकेडमी गोरखपुर की टीम ने बॉलरों के सामने अधिक देर तक टीक नही पाई। 70 रन पर ही ऑल आउट हो गई। ऐसे में पीपीगंज ने गोरखपुर टीम को 48 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।

बेहतर प्रदर्शन पर पीपीगंज टीम के अर्पित गिरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। महाराजगंज क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विंध्यवासिनी सिंह की देखरेख में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रिंस सहानी और अनुज यादव अम्पायर की भूमिका में रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक वर्मा, प्रधानाचार्य राम आशीष यादव, मोहम्मद इकबाल, प्रदीप मिश्रा, अनरुल्ला खान, क्रिकेट कोच करीम खान, विशाल यादव, अंश प्रताप सिंह, अर्पित गिरी, मोहम्मद जैद, विशाल यादव और राज चौहान सहित अधिक संख्या में क्रिकेट खेल प्रेमी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें