टीके के माध्यम से रेबीज की रोकथाम संभव
महराजगंज में सीएमओ कार्यालय सभागार में एक दिवसीय रेबीज नियंत्रण प्रशिक्षण हुआ। फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्स को प्रशिक्षित किया गया। सीएमओ डॉ. श्रीकांत ने बताया कि टीके से रेबीज की रोकथाम संभव है। जानवरों...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीएमओ कार्यालय सभागार में रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। रेबीज नियंत्रण को लेकर फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्स को प्रशिक्षित किया गया। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि वैसे तो रेबीज घातक है, लेकिन टीके के माध्यम से रेबीज की शत-प्रतिशत रोकथाम संभव है।
एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि वायरस से पीड़ित जानवरों जैसे कुत्ता, बिल्ली, बंदर आदि की लार में मौजूद रहता है। उन्होंने कहा यदि जानवर ने काट लिया है तो तत्काल घाव को धोवें। प्रशिक्षक व डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह ने कहा कि समय पर उचित उपचार से रेबीज से बचाव संभव है। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग रेबीज से बचाव के लिए जन समुदाय को जागरूक करें। जानवरों के काटने या खरोंच मारने पर भी समय रहते उपचार लेने की सलाह दें।
प्रशिक्षक डॉ. शाश्वत सेन गुप्ता, डॉ. रफीक तथा प्रीति मिश्रा ने भी रेबीज के रोकथाम के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को अहम टिप्स दिये। प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षणार्थियों के सवाल का जवाब भी दिया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज सिंह के अलावा फार्मासिस्ट अरुण कुमार चतुर्वेदी, सतीश कुमार, राजेश कुमार त्रिपाठी, अवनीन्नद्र, बैजनाथ शर्मा, विनोद सिंह, मधुरेन्द्र त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।