आरोपितों पर दर्ज कराया गया केस, आश्वासन पर अनशन समाप्त
Maharajganj News - नौतनवा में सलाउद्दीन और उसके परिवार ने फर्जी वरासत के आरोप में धरना दिया। एसडीएम ने मामला दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिवार ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद अनशन समाप्त किया। वरासत को लेकर विवाद...
नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। फर्जी वरासत का आरोप लगाकर नौतनवा तहसील परिसर में धरने पर बैठे परसामलिक के मरजादपुर निवासी सलाउद्दीन व उसके परिजनों का अनशन रविवार की देर शाम समाप्त हो गया। एसडीएम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर परसामलिक थाने में विपक्षियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। फर्जी वरासत के मामले में मंगलवार को कायमी प्रार्थना पत्र दाखिक करने को कहा गया है। जो भी संभव होगा, न्यायिक प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। इसके बाद तहसीलदार कर्ण सिंह व नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव ने परिवार का अनशन जूस पिलाकर खत्म कराया।
सलाहुद्दीन का कहना है कि पिता की मृत्यु के बाद ग्राम सभा झिगटी व मरजादपुर में स्थित पैतृक भूमि पर फरवरी 2022 में हमारे नाम से वरासत चढ़ गया था। उसका कब्जा भी बरकरार है। उस जमीन को फर्जी वरासत दर्ज करा लिया गया और एक महिला को रजिस्टर्ड दान पत्र भी कर दिया गया। रविवार को दिन में मौके पर पहुंचे एसडीएम नवीन कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन अनशनकारी नहीं माने थे। सीएचसी रतनपुर के डॉक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने अनशन पर बैठे पीड़ित परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण किया था। इसी बीच देर शाम विपक्षियों पर केस और अधिकारियों के आश्वासन पर पीड़ित परिवार मान गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।