फायरमैन के खिलाफ एसपी कार्यालय पहुंची प्रधानाध्यापिका
Maharajganj News - हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज शहर के एक कम्पोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने अग्निशमन विभाग
हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज शहर के एक कम्पोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने अग्निशमन विभाग में तैनात फायरमैन के रवैये से आहत होकर प्रार्थना पत्र लेकर पुलिस कार्यालय पहुंची। एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह कैंसर रोग से पीड़ित है। फायरमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विद्यालय परिसर में घुसने पर रोक लगाने की मांग की। प्रधानाध्यापिका के मुताबिक एसपी से मिलने के बाद पुलिस महकमा ने दो सुरक्षा कर्मी मुहैया कराने को कहा है। विद्यालय अवधि में सुबह से लेकर स्कूल बंद होने तक दोनों सुरक्षा कर्मी विद्यालय में मौजूद रहेंगे। फायरमैन के उपद्रव को रोकेंगे।
प्रधानाध्यापिका का कहना है कि फायरमैन मना करने के बाद भी विद्यालय परिसर में घुस आ रहा है। परेशान कर रहा है। इससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। 15 अगस्त को वह बिना अनुमति कार्यालय में आ गया। उस समय वह अकेली थी। फायरमैन परेशान करते हुए गाली-गलौज किया। जान से मारने की धमकी दे रहा है। प्रधानाध्यापिका का कहना है कि इस मामले में वह अग्निशमन विभाग के अधिकारी को शिकायती पत्र दी थी। कार्यालय आ कर फायरमैन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए दबाव बनाकर एक पेपर पर उससे हस्ताक्षर करा लिया गया। एसपी सोमेन्द्र मीना ने प्रधानाध्यापिका की बात को पूरी गंभीरतापूर्वक सुना। प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।