लाभार्थियों को जल्द मिलेगी पीएम आवास की किस्त
Maharajganj News - प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत लाभार्थियों को जल्द ही दूसरी और तीसरी किस्त मिल सकती है। डूडा कार्यालय धनराशि भेजने की प्रक्रिया में है। 112 लोगों को दूसरी और 800 को तीसरी किस्त दी जाएगी। अब तक...
महराजगंज, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत लाभार्थियों को जल्द ही दूसरी और तिसरी किस्त मिल सकती है। डूडा कार्यालय की ओर से इन लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजने की कार्यवाही चल रही है। आवास मिलने के बाद जल्द ही इन्हें आवास निर्माण का कार्य पूरा करना है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत नगर में रहने वाले बेघर,आवासहीन परिवारों को आवास निर्माण के लिए तीन किस्तों में धनराशि दिया जाता है। पहली किस्त में 50 हजार रुपये दिया जाता है। इससे नींव आदि का निर्माण पूरा करना होता है। इसके पूरा होने के बाद दूसरी किस्त डेढ़ लाख रूपये मकान दीवाल व लिंटर आदि के लिए दिया जाता है। उसके बाद तीसरी किस्त में 50 हजार रुपये प्लस्टर, फर्श आदि निर्माण अन्य कार्य के लिए दिया जाता है।
पात्रता के बाद आवास निर्माण करा रहे लोगों में 112 लोगों को दूसरी किस्त व 800 लोगों को तीसरी किस्त दिए जाने की कार्यवाही चल रही है। ये लोग काफी समय से दूसरी और तीसरी किस्त के धनराशि मिलने का इंतजार कर रहे थे।
30730 लोगों को मिल चुका है लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत अब तक कुल 30730 लोगों को लाभ मिल चुका है। इसमें पहली किस्त सभी 30730 लोगों को मिल चुका है। दूसरी किस्त 29148 व तीसरी किस्त 25894 लोगों को मिल चुका है।
जालसाज हुए सक्रिय, कर रहे फोन
कुछ लाभार्थियों ने बताया कि आवास का किस्त दिलाने के नाम पर कुछ लोग लाभार्थियों को फोन कर रहे हैं। यह धमकी दे रहे हैं कि यदि पैसा नहीं देंगे तो किस्त नहीं मिल पाएगी। वहीं विभाग के कर्मियों का कहना है कि विभाग द्वारा किसी को फोन नहीं किया जा रहा है। बाहर के लोग कुछ हो सकते हैं। यदि कोई पैसा की मांग करता है तो विभाग व उच्चाधिकारियों को तुरंत सूचित करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।