नेपाल के त्रिवेणी में मौनी अमावस्या पर लगेगा धार्मिक मेला
Maharajganj News - नेपाल के पूर्वी नवलपरासी के त्रिवेणी धाम में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर एक महीने का धार्मिक मेला आयोजित किया जाएगा। इसके लिए 25 सदस्यीय प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। मेले में श्रद्धालुओं...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल के प्रमुख धार्मिक धरोहरों में से एक पूर्वी नवलपरासी के त्रिवेणी धाम में एक माह तक लगने वाले मेले की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए 25 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।
त्रिवेणी धाम में आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर धार्मिक मेला आयोजन की तैयारी शुरू है। त्रिवेणी मेला को बेहतर, सभ्य व भव्य तरीके से संपन्न कराने के लिए बिनई त्रिवेणी वार्ड संख्या छह के वार्ड अध्यक्ष नुरेंद्र साह की अध्यक्षता में 25 सदस्यीय मेला प्रबंधन समिति का गठन किया गया। कड़की ने बताया कि त्रिवेणी वार्ड के अंतर्गत आने वाले राजनीतिक दलों, जन प्रति निधियों, यूनियन प्रति निधियों, स्थानीय सुरक्षा एजेंसी, पूर्व जन प्रतिनिधियों और मीडिया कर्मियों की संयुक्त बैठक हुई। प्रबंधन समिति ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए विभिन्न उप समितियां गठित की गई है। मेले को भयमुक्त तरीके से संचालन के लिए स्थानीय स्वयंसेवकों का गठन किया है। यह स्वयं सेवक नेपाल पुलिस द्वारा प्रशिक्षित कर मेले में तैनात होंगे। मेले में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस व ट्रैफिक पुलिस को भी लगाने की तैयारी पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर त्रिवेणी गजेंद्र मोक्ष धाम क्षेत्र विकास समिति के कार्यकारी निदेशक झपेंद्रेश्वर भुसाल, लक्ष्मण प्रसाद गौतम, निरंजन थापा, प्रीतम बहादुर गुरुंग, महेश रायमाझी, भेसराज खनाल, सफला नेपाल, शोभा छेत्री सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।