Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजPreparations Intensify for CM Yogi Adityanath s Visit to Maharajganj Cleanliness and Beautification Initiatives Underway

मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर संवरने लगा चौक नगर

महराजगंज नगर पंचायत चौक में सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारी जोरों पर है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत चौक बाजार को सुंदर बनाया जा रहा है। दीवारों पर भित्ति चित्र बन रहे हैं, विद्यालयों का कायाकल्प हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 19 Sep 2024 04:30 AM
share Share

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज नगर पंचायत चौक में सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन की संभावना को लेकर नगर को संवारने व सजाने के लिए सभी विभाग एक्शन मोड में आ गए हैं। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय अभियान के तहत चौक बाजार को सुन्दर व स्वच्छ बनाया जा रहा है। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद से जुड़ी शिक्षण संस्थाएं भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं।

गुरु गोरक्षनाथ की तपो भूमि चौक नगर पंचायत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। चहारदीवारी व दिवालों पर पर रंगरोगन के बाद भित्ति चित्र बनाया जा रहा है। नालियों का निर्माण कार्य तेज है। विद्यालयों का कायाकल्प हो रहा है। पेड़ पौधों से नगर पंचायत चौक को हरा-भरा बनाया जा रहा है। सड़क के किनारे लगी झाड़ियों को पूरी तरह से साफ कराया जा रहा है। टूटी हुई सड़कों की पैचिंग कराई जा रही है। गुरु गोरखनाथ मंदिर परिसर के चारों तरफ फूल पत्ती लगाई जा रही है। हेलीपैड की भी साफ सफाई कर चमका दिया गया है।

सोनाड़ी माता मंदिर में भी जोरों पर पेटिंग कार्य

सोनाड़ी देवी मंदिर पर भी रंगाई पुताई का काम जोरों पर चल रहा है। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर महंत दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम के अंतिम चरण के निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए पूरा जोर लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री इस स्टेडियम का लोकार्पण कर सकते हैं। ऐसे में प्रशासन तैयारी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहा है। मुख्यमंत्री चौक छावनी और सोनाड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय का लोकार्पण कर सकते हैं। इन दोनों विद्यालयों को अंतर्राष्ट्रीय मापदंड पर कायाकल्प किया गया है। ठेकी चौराहा पर स्थापित बाबा गम्भीरनाथ की प्रतिमा और चौक नगर पंचायत कार्यालय का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जा सकता है।

बोले ईओ

नगर पंचायत चौक में स्वच्छता व अन्य विकास परक योजनाओं को पूरा कराया जा रहा है। पर्यटन के लिए यहां कई महत्वपूर्ण स्थल है। नगर को स्वच्छ और सुंदर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

- शैलेंद्र कुमार गौतम-ईओ/अपर एसडीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख