Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPreparations for Mahashivratri at Panchmukhi Shiv Temple Ensured with Safety Measures

ईटहिया शिव मंदिर में सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

Maharajganj News - महाशिवरात्रि पर्व के लिए पंचमुखी शिव मंदिर ईटहिया में बैठक आयोजित की गई। एसडीएम शैलेन्द्र कुमार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा पर चर्चा की। मंदिर में जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 21 Feb 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
ईटहिया शिव मंदिर में सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर गुरूवार को पंचमुखी शिव मंदिर ईटहिया परिसर में बैठक हुई। एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर हर बिंदुओं पर चर्चा हुई। पर्व के पहले ही तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया।

एसडीएम निचलौल शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि 26 फरवरी को महाशिव रात्रि पर्व हैं। भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए हर वर्ष अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। ऐसे में श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने में किसी तरह की परेशानी हो इसके लिए तैयारी पूरी कर लिया जाय। मंदिर के मुख्य गेट से लेकर पंचमुखी शिवलिंग तक सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम कर लिया जाय। इसके लिए सीसीटीवी कैमरा अपडेट कर लिया जाय।

शौचालय और मंदिर परिसर की साफ-सफाई अपडेट रखा जाय। प्रभारी कोतवाल राघवेंद्र सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मंदिर के पुजारी ध्यानचंद गिरी ने श्रद्धालुओं के विश्रामगृह के बारे में जानकारी दी। लेखपाल अजय कसौधन ने बताया कि मेले में 500 दुकानें आवंटित किया गया है।

बैठक में तहसीलदार अमित सिंह, नायब तहसीलदार पियूष कुमार जायसवाल, निचलौल एसडीओ विद्युत आशीष विष्ट, बीडीओ शमा सिंह, जेई विद्युत रजनीश गौंड़, एडीओ पंचायत विनय पांडेय, लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी इंचार्ज अभय नारायण सिंह, एसआई राजनरायन सिंह, सह पुजारी मुन्ना गिरी और ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव के अलावा कई लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें