ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर तैयारी तेज, 25 फीसदी बच्चे जुड़े
Maharajganj News - महराजगंज। निज संवाददाता कोरमाना महामारी के बीच शैक्षणिक सत्र को नियमित करने के लिए...
महराजगंज। निज संवाददाता
कोरमाना महामारी के बीच शैक्षणिक सत्र को नियमित करने के लिए ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन शुरू हो गया है। अधिकांश विद्यालयों ने कक्षावार व विषयवार ह्वाट्सएप ग्रुप बनाकर पठन पाठन शुरू कर दिया है। अनुमान के मुताबिक 20 से 25 फीसदी बच्चे वर्चुअल क्लास से जुड़ चुके हैं। वहीं डीआईओएस अशोक कुमार सिंह ने भी शनिवार को प्रधानाचार्यों के साथ ऑनलाइन बैठक कर शतप्रतिशत ऑनलाइन कक्षा संचालित करने का निर्देश दिया है।
पंडित दीनदयाल इंटर कालेज में हालिया आदेश के पहले से ही आडियो, वीडियो व ह्वाट्सएप से बच्चों को जोड़कर कक्षाओं को संचालन हो रहा है। पैरामाउंट एकेडमी में जूम एप से पढ़ाई हो रही है। शासन की नई गाइड लाइन से इसमें और तेजी आ गई है। डायरेक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चे रूचि दिखा रहे हैं। करीब 25 प्रतिशत बच्चे इससे जुड़कर ऑनलाइन अध्ययन कर रहे हैं। सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में भी ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। प्रबंधक रत्नेश चंद्रा ने बताया कि ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन पहले से चल रहा है। शासन की नई गाइड लाइन के अनुसार संचालन शुरू करा दिया गया है। लक्ष्मीपुर संवाद के अनुसार मार्डन एकेडमी पैसिया ललाइन के प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में सोमवार से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी। फरेंदा संवाद के अनुसार पीएसएम कालेज में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक व एमपी पब्लिक स्कूल में 10 बजे से 12 बजे तक ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। बृजमनगंज संवाद के अनुसार पंडित जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज बरगहापुर में ह्वाट्सएप के माध्यम से कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है।
सभी विद्यालय शीघ्र शुरू कराएं ऑनलाइन पढ़ाई
महराजगंज। शैक्षिक सत्र 2021-22 को नियमित करने और ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन को लेकर डीआईओएस अशोक कुमार सिंह ने शनिवार को प्रधानाध्यापकों के साथ जूम मीटिंग की। इसमें शतप्रतिशत विद्यालयों में शत-प्रतिशत ऑनलाइन कक्षा संचालित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शैक्षिक सत्र को नियमित किए जाने के लिए शेष विद्यालय भी ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू कर दें। इसमें जो पिछड़ जाएंगे उनका और उनके विद्यालय के बच्चों नुकसान होगा। जिन विद्यालय में कक्षा नौ से 12 तक के कक्षाओं के विद्यार्थियों का ह्वाट्सअप गु्रप नहीं बने हैं उनका गु्रप बनाकर शीघ्र पठन-पाठन शुरू करा दें। कुछ विद्यालय पिछले साल से ही ह्वाट्सप से पढ़ाई करा रहे हैं अन्य विद्यालय उनसे सम्पर्क कर शिक्षण सामग्री ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन कक्षाओं के लिए मेंटर शिक्षक भी बनाए गए हैं। जिसमें विज्ञान शिक्षक अमरेंद्र शर्मा, देवेंद्र पांडेय, रामनारायण मिश्र, राकेश तिवारी, अनिल त्रिपाठी, रामआशीष यादव, सुरेंद्र प्रसाद, विजय श्री मल्ल, आजाद प्रजापति शामिल हैं। वर्चुअल मीटिंग में जगदीश यादव, सुरेंद्र प्रसाद, गोरख भारती, हृदय यादव, सुभाष चंद, सुलेखा तिवारी, शाकिर अली, कादिर अली आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।