सड़क हादसे में ड्यूटी से लौट रहे पीआरडी जवान की मौत, कोहराम
Maharajganj News - महराजगंज जिले में महदेइया तिराहे के पास एक सड़क दुर्घटना में पीआरडी जवान मनोहर चौधरी की मौत हो गई। वे ड्यूटी से लौटते समय साइकिल चला रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। परिजनों ने...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परसामलिक क्षेत्र के महदेइया तिराहे के पास नौतनवा-ठूठीबारी मार्ग पर एक सड़क हादसे में ड्यूटी से लौट रहे पीआरडी जवान की मौत हो गई। साइकिल से आ रहे जवान को किसी वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया था। मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए ले जाने की तैयारी ही कर रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद गाड़ी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद उसके घर कोहराम मच गया है। ग्राम पंचायत महदेइया टोला डगरपुरवा निवासी पीआरडी जवान मनोहर चौधरी (55) पुत्र सुखराम चौधरी सोनौली के कुनसेरवा स्थित जनजाति स्कूल में ड्यूटी कर रहा था। ड्यूटी करके साइकिल से अपने घर वापस लौट रहा था। घर लौटते समय महदेइया तिराहे से सौ मीटर पश्चिम पुलिया के पास अज्ञात चार पहिया वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया। मृत पीआरडी जवान की पत्नी प्रमीला देवी व चार पुत्र रघुनाथ (35), रामनाथ (33), प्रभुनाथ ( 30), दीना नाथ (26) का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक की पत्नी रह रहकर बदहवास हो जा रही हैं।
इस संबंध में एसओ उमेश कुमार का कहना है कि सड़क हादसे में पीआरडी जवान मनोहर चौधरी की मौत हो गई। शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।