शहर के दो फीडरों की ढाई घंटे बिजली गुल, उमस भरी गर्मी में सांसत
Maharajganj News - महराजगंज में उमस भरी गर्मी के बीच शनिवार को तकनीकी खराबी के कारण दो फीडरों की बिजली गुल हो गई। लगभग ढाई घंटे बाद शाम चार बजे बिजली वापस आई। बैकुंठपुर विद्युत उपकेंद्र में आई तकनीकी समस्या के कारण शहर...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उमस भरी गर्मी में बिजली दगा देना शुरू कर दिया है। शनिवार को तकनीकि खराबी होने से शहर के दो फीडरों की बिजली गुल हो गई। दोपहर में गुल हुई बिजली शाम चार बजे के बाद लौटी। लगातार ढाई घंटे बिजली कटौती से शहरवासियों को उमस भरी गर्मी में सांसत हो गई। शासन ने जिला मुख्यालय की नगर पालिका महराजगंज को बिजली कटौतीमुक्त कर दिया है। ऐसे में शहरवासियों को 24 घंटे बिजली मिलनी है। शनिवार को बैकुंठपुर विद्युत उपकेंद्र में तकनीकि खराबी हो गई। इससे अपराह्न दो बजे शहर फीडर जलकल और महराजगंज की बिजली गुल हो गई। हालांकि अवर अभियंता की टीम तकनीकि खराबी दूर करने में जुट गई। टीम को तकनीकि खराबी दूर करने में शाम साढ़े चार बज गए। लगातार ढाई घंटे बिजली गुल होने से इन फीडरों से जुड़े शहर के 12 वार्ड के लोगों को उमस भरी गर्मी में सांसत हो गई।
शहर के इन वार्डों की गुल रही बिजली
बैकुंठपुर, शिवनगर, अमरूतिया, जयप्रकाशनगर, पंतनगर, अशोकनगर, सुबासनगर, वीरबहादुरनगर, सक्सेनानगर, मऊपाकड़, आजादनगर और धनेवा-धनेई की बिजली गुल रही।
उपभोक्तओं को शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति देना प्राथमिकता है। बैकुंठपुर विद्युत उपकेंद्र में दोपहर में तकनीकि खराबी हो गई। इससे जलकल और महराजगंज फीडर की बिजली गुल हो गई। तकनीकि खराबी दूर होते ही फीडर में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। फाल्ट और तकनीकि खराबी दूर करने के लिए अवर अभियंताओं के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है।
इंजी. वाईपी सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल महराजगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।