Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPolice Verification of Outsiders in Indo-Nepal Border Areas Amid High Alert

बिना सत्यापन रह रहे बाहरी लोगों में हड़कंप, लौटने की राह पर

Maharajganj News - इंडो-नेपाल सीमा पर बाहरी लोगों का पुलिस द्वारा सत्यापन किया जा रहा है। कई परिवार बिना सत्यापन के रह रहे थे, जिन्हें लौटने की सलाह दी गई है। प्रयागराज महाकुंभ को लेकर सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 4 Jan 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंडो-नेपाल सीमाई इलाकों में रह रहे बाहरी लोगों का इस समय पुलिस तेजी से सत्यापन कर रही है। तमाम लोग ऐसे चिह्नित किए गए हैं जो बिना सत्यापन रह रहे हैं। इस कार्रवाई से दूसरे राज्यों से काम की तलाश में सीमाई इलाकें में पहुंचे दर्जनों परिवारों को लौटने की नौबत आ गई है। उनकी मुश्किलें तब बढ़ीं, जब पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस समय प्रयागराज महाकुंभ को लेकर सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड में हैं। इसी बीच किराए पर रह रहे बाहरी लोगों का सत्यापन शुरू होने पर ऐसे तमाम परिवार चिह्नित हुए हैं जो बिना सत्यापन के रह रहे हैं। ऐसे लोगों को वापस जाने की हिदायत दी जा रही है। सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता देख ऐसे लोग वापसी की राह पर हैं।

पश्चिम बंगाल के तमाम लोगों का है ठिकाना

सोनौली सीमा के आसपास पश्चिम बंगाल से आकर तमाम लोगों ने अपना ठिकाना बना रखा है। सोनौली पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद गुरुवार को दूसरे राज्यों से आकर सीमा पर फेरी, कबाड़ या अन्य कारोबार से जुड़े व्यक्तियों को चिह्नित करना शुरू किया तो सभी में खलबली मच गई। शुक्रवार को कुछ लोग वापस जाते दिखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें