Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPolice Seize 7 Bundles of Smuggled Clothes in Nautanwa

नेपाल भेजने के लिए डंप था कपड़ा, पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा

Maharajganj News - महराजगंज के नौतनवा कस्बे में एक मकान से तस्करी के लिए डंप सात गट्ठर कपड़े की खेप बरामद की गई है। पुलिस ने कस्टम एक्ट के तहत मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की है। कपड़ों की कीमत लाखों में है और यह नेपाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 6 Jan 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के मधुबन नगर स्थित एक मकान में तस्करी के लिए डंप सात गट्ठर कपड़े की खेप पुलिस ने छापेमारी कर बरामद की है। पुलिस के अनुसार इसे नेपाल तस्करी के जरिए भेजने की योजना थी। पुलिस ने मकान मालिक के विरुद्ध कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जीएसटी विभाग को मामले की जांच के लिए पत्र भेजा है।

मुखबिर से सूचना मिली कि मधुबन नगर के एक मकान में कपड़ों की खेप डंप की गई है। इस सूचना पर तहसीलदार कर्ण सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने जब मकान की तलाशी लेनी शुरू की तो अवैध तरीके से 7 गट्ठर में रखे 710 पीस लेडिस सूट की बरामदगी हुई। इसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह का कहना रहा कि अवैध तरीके से घर में कपड़े इकट्ठा करने की सूचना पर छापेमारी हुई थी। छापेमारी में कपड़े की बरामदगी हुई है। मकान मालिक परदेशी के विरुद्ध कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जीएसटी विभाग को भी जांच को पत्र लिखा गया है।

कपड़ा तस्करी को लेकर सुर्खियों में है सीमाई नौतनवा कस्बा

कपड़ों की तस्करी को लेकर नौतनवा कस्बा हमेशा से सुर्खियों में बना रहता है। कुछ लोग बड़े पैमाने पर दूसरे राज्यों से कपड़ा मंगाकर नौतनवा कस्बे में डंप करते हैं। कपड़ों की खेप को धीरे-धीरे साइकिल व मोटरसाइकिल या फिर चार पहिया वाहनों के जरिए नेपाल की सीमा में पहुंचाया जाता है। पंजाब के लुधियाना, गुजरात, दिल्ली एवं कोलकाता आदि जगहों से नेपाल एक्सपोर्ट करने के लिए सीमा पर पहुंचने वाला कपड़ा नौतनवा कस्बे के ठिकानों पर उतर जाता है। कुछ कपड़ों का सोनौली के मुख्य द्वार से नेपाल में प्रवेश करा दिया जाता है, जबकि अधिकांश कपड़ों की खेप नौतनवा में बने गोदाम पर डंप कर लिया जाता है। फिर शुरू होता है जीएसटी बचाने का खेल। अवैध तरीके से नेपाल के बड़े शहरों में पहुंचे कपड़े का पेमेंट लेने के लिए हवाला कारोबार का रास्ता अपनाया जाता है।

पुलिस के रडार पर कई कारोबारी

नौतनवा में कपड़े के इस अवैध कारोबार में लिप्त कई लोग पुलिस की रडार पर हैं। तहसील प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बड़ी बरामदगी ने पुलिस को चौकन्ना कर दिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस इस तरह के अवैध कारोबारियों को चिह्नित करना शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें