डीजीपी कंट्रोलरूम की सतर्कता से बची जहर खाए युवक की जान
Maharajganj News - महराजगंज के परतावल क्षेत्र में एक युवक ने प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की पोस्ट डाली। डीजीपी कंट्रोल रूम ने तुरंत सक्रियता दिखाई और स्थानीय...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पुलिस की सतर्कता ने परतावल क्षेत्र के एक युवक की जान बचा ली। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महदेवा चौराहे पर एक युवक ने प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद आत्महत्या की कोशिश की। सोशल मीडिया पर सुसाइड करने की पोस्ट डाल सो गया। डीजीपी कंट्रोलरूम ने पोस्ट को संज्ञान लिया और महराजगंज मीडिया सेल को सूचना दी। स्थानीय पुलिस ने सतर्कता दिखाई और युवक को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई।
भिटौली थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी 18 वर्षीय एक युवक श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र स्थित महदेवा चौराहे पर किराए के मकान में परिवार के साथ रह रहा था। सोमवार की देर रात 11:12 बजे उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली...गुड बाय मेरी फेमिली व सभी दोस्तों। अब जहर खा लिया है। बस कुछ देर जिंदा रहूंगा। युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किसी को टैग नहीं किया था लेकिन बताया जा रहा है कि उसे डीपीजी कंट्रोल रूम ने देख लिया। डीजीपी कंट्रोल रूम से जिले की मीडिया सेल को अलर्ट किया गया। युवक का लोकेशन व पता ट्रेस करने के बाद परतावल चौकी इंचार्ज मनीष पटेल अपने सहयोगी सिपाही रामबदन व पंकज के साथ 20 मिनट के भीतर उसके घर पहुंच गए। उन्होंने युवक के परिजनों को जगाया। आधी रात को दरवाजे पर पुलिस देख परिजन सहम गए। चौकी इंचार्ज ने पूरी घटना परिजनों को बताई।
पुलिस कर्मियों को साथ लेकर परिजन युवक के कमरे में पहुंचे। वह अनजान थे। उनके बेटे ने जहर खा लिया है। युवक बेसुध पड़ा। पुलिस ने उसे उठाने की कोशिश की। काफी प्रयास के बाद युवक की आंख खुली। उसने बताया कि उसने खाने में जहर मिलाकर खा लिया है। पुलिस ने बिना देर किए युवक को अपनी गाड़ी से परतावल सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसपी सोमेंद्र मीना ने कहा कि घटना की सूचना पर बिना देर किए परतावल चौकी पुलिस ने रिस्पांस दिया। युवक को अस्पताल पहुंचाया। समय से उपचार मिला। इस सराहनीय कार्य पर परतावल चौकी के पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।