गायब तीन वर्षीया मासूम को पुलिस ने दो घंटे में बरामद किया
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली के चैनपुर गांव से गायब एक तीन साल की
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली के चैनपुर गांव से गायब एक तीन साल की मासूम को पुलिस ने दो घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। यह मासूम शुक्रवार की शाम चार बजे घुघली के तिवारी चौक स्थित चाउमिन के ठेले के पास से गायब हो गई थी। चाइल्ड हेल्पलाइन व 112 मुख्यालय के माध्यम से पुलिस को इसकी सूचना मिली थी।
चैनपुर निवासी रामप्रवेश गुप्ता की तीन साल की मासूम बेटी के गायब होने की सूचना को एसपी सोमेन्द्र मीना ने गंभीरता से लिया। एसपी के निर्देश पर सभी प्रमुख व लिंक मार्गों पर जांच अभियान चलाया गया। आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने लगे। इस कार्रवाई का परिणाम रहा कि शाम साढ़े पांच बजे के बाद बच्ची को पुलिस ने बरामद कर लिया। इस टीम में घुघली एसओ कुंवर गौरव सिंह, चौकी प्रभारी रमेश चन्द्र वरुण, महिला उपनिरीक्षक रुचि और हेड कांस्टेबल लालू पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।