Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजPolice Preparedness Intensifies Ahead of Festivals on Indo-Nepal Border

इंडो-नेपाल बॉर्डर के सभी थानों में कड़ी सतर्कता

महराजगंज में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस महकमा एक्शन मोड में है। निचलौल थाना में पुलिसकर्मियों को विशेष हथियारों का प्रशिक्षण दिया गया। दंगा नियंत्रण के लिए अभ्यास और फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 21 Oct 2024 09:06 AM
share Share

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। त्योहारों को देखते हुए पुलिस महकमा एक्शन मोड में है। इंडो-नेपाल बॉर्डर के थाना क्षेत्रों में कड़ी सतर्कता बरती जा रही है। थाना निचलौल में आर्मोरर द्वारा पुलिसकर्मियों को गैस गन, एंटी राइट गन, 12 बोर पम्प एक्शन गन, हैंड ग्रेनेड और चिली बम चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही थाने में उपलब्ध शस्त्रों की मरम्मत और निरीक्षण भी किया गया। ताकि विशेष परिस्थितियों से निपटने में पुलिस सक्षम रहे। नौतनवा में फ्लैग मार्च के साथ ही पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण के लिए विशेष ड्रिल का आयोजन हुआ।

एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देशानुसार सभी थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। पीस कमेटी की लगातार बैठकें हो रही हैं और ग्राम सुरक्षा समितियों तथा इंडो-नेपाल बॉर्डर पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ज्वैलर्स के साथ सुरक्षा संबंधी बैठकें आयोजित कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

परतावल संवाद के अनुसार थाना श्यामदेउरवा क्षेत्र में दंगा नियंत्रण पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, पनियरा, थानाध्यक्ष घुघुली, थानाध्यक्ष निचलौल मयफोर्स मौजूद रहे। सर्किल के थानों की फोर्स की उपस्थिति में दंगा नियंत्रण अभ्यास में दंगे से निपटने के तरीकों का रिहर्सल कराया गया। विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार से स्थितियां नियंत्रण में की जाएंगी, इसके बाद में अधिकारियों ने पुलिस टीम को अवगत कराया।

सोनौली कस्बे में एसडीएम नौतनवा नन्द प्रकाश मौर्य और सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकला। नौतनवा सर्कल के विभिन्न थाना प्रभारियों ने हिस्सा लिया। सोनौली कस्बे में भारत द्वार से शुरू हुए फ्लैग मार्च में पुलिसकर्मी हेलमेट, बॉडीप्रोटेक्टर और डंडों के साथ सुसज्जित होकर चल रहे थे। इस मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देना और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार रहना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें