Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPolice Meeting in Nautanwa to Combat Smuggling and Criminal Activities

बैठक में तस्करी पर नकेल कसने को हुई चर्चा

Maharajganj News - नौतनवा थाने में रविवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें तस्करी और अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाने की चर्चा की गई। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अवैध कारोबार रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 25 Nov 2024 01:45 AM
share Share
Follow Us on

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा थाने में रविवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक में तस्करी पर लगाम लगाने एवं अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने को लेकर चर्चा हुई। अवैध कारोबार को रोकने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सभी बीट पुलिसकर्मियों एवं चौकी प्रभारी को निर्देशित किया।

नौतनवा थाना क्षेत्र में खाद की तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर खाद कारोबारी पर नकेल तो कसा ही जा रहा है। साथ में खाद तस्करों को भी थाने बुलाकर वार्निंग दी जा रही है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह का कहना रहा कि खाद की तस्करी किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी। इंडो नेपाल सीमा पर तस्करों के गतिविधियों पर भी लगाम लगेगी।

थाना क्षेत्र से गुजरने वाले मार्गों पर पुलिस टीम नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि खाद, कपड़ा एवं अन्य सामग्रियों की तस्करी की सूचना आ रही थी। इसको लेकर कई कड़े कदम उठाए गए हैं। इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक रामचंद्र चौधरी, सचिन कुमार व दिव्यांशु राय, राणा प्रताप सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, लक्ष्मी शंकर यादव, पवन कुमार कुशवाहा, प्रवेश यादव, विजय शंकर यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें