धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंची पुलिस, फरार हुए लोग
Maharajganj News - सोनौली के लोधपुरवा गांव में धर्म परिवर्तन के लिए प्रार्थना सभा आयोजित करने की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन कोई नहीं मिला। 30 से 40 लोग सभा के लिए एकत्रित हुए थे, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही सभी फरार...

सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के लोधपुरवा गांव में धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को जुटाने की सूचना पुलिस को मिली। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई मौके पर नहीं मिला। पुलिस के पहुंचने से पहले ही संबंधित लोग फरार हो गए थे।
रविवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के लोधपुरवा गांव में एक प्रार्थना सभा के लिए 30 से 40 महिला-पुरुष एकत्रित होकर सभा शुरू कर दिए। इसकी सूचना किसी ने सोनौली पुलिस को दे दी। मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही प्रार्थना सभा समाप्त कर ग्रामीण जाने लगे।
इस संबंध में कोतवाल अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि धर्म परिवर्तन के लिए प्रार्थना सभा होने की सूचना मिली थी। लेकिन मौके पर पहुंचने पर कोई नहीं मिला। इस मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।