Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPolice Detain Lover for Harassing Girlfriend After Her Phone Switch Off

प्रेमिका से मिलने स्कूल में पहुंच गया प्रेमी

Maharajganj News - रामपुर कारखाना में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने आया, लेकिन जब उसने देखा कि उसका मोबाइल स्विच ऑफ है, तो उसने उसे रोकने की कोशिश की। प्रेमिका को परेशान करते देख पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 20 Dec 2024 10:21 AM
share Share
Follow Us on

रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मोबाइल स्विच ऑफ मिला तो प्रेमिका से मिलने प्रेमी रुद्रपुर से रामपुर कारखाना पहुंच गया। वह युवती को रास्ते में रोक कर मोबाइल का स्विच ऑन करने और बात करने की जिद करने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में ले लिया और थाने लेकर चली आई। मामले की चर्चा दिनभर चौक चौराहों पर चलती रही। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव में रुद्रपुर थाना क्षेत्र के एक युवक के भाई की शादी हुई है जहां पर वह आया करता था। इसी बीच गांव की ही एक युवती से उसका प्रेम संबंध हो गया। दोनों आपस में मोबाइल से बातचीत करने लगे। बताया जा रहा है कि उसकी प्रेमिका क्षेत्र के स्कूल में प्राइवेट टीचर है।

बृहस्पतिवार को प्रेमिका का मोबाइल स्विच बंद था। प्रेमिका से मिलने के लिए वह उसके स्कूल पर पहुंच गया। विद्यालय की छुट्टी हुई तो वह पीछा करने लगा। एक सुनसान स्थान पर एक गांव के निकट उसे रोक करके मोबाइल स्विच ऑन करने तथा बात करने की जिद करने लगा। इसी बीच पुलिस पहुंच गई।

सिपाहियों ने युवती को परेशान करते देख उसे दबोच लिया और लेकर थाने पर चले आए। इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चलता है ।बात करने के लिए रोक रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें