फायरमैन से बचाव के लिए स्कूल में दो सिपाही तैनात
Maharajganj News - महिला प्रधानाध्यापिका को परेशान करने वाले फायरमैन के खिलाफ कार्रवाई के लिए महराजगंज में दो पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। प्रधानाध्यापिका ने पुलिस को बताया कि फायरमैन विद्यालय परिसर में घुसकर...
हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज। आगरा से स्थानांतरित होकर आए अग्निशमन विभाग के फायरमैन के उत्पात से बचाने के लिए प्रधानाध्यापिका के प्रार्थना पत्र पर एसपी सोमेन्द्र मीना ने शहर के एक परिषदीय विद्यालय में दो पुलिस कर्मी को तैनात कर दिया है। आरोपित फायरमैन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र अग्निशमन विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। कम्पोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अग्निशमन विभाग में तैनात फायरमैन के रवैये से आहत होकर बुधवार को प्रार्थना पत्र लेकर पुलिस कार्यालय पहुंची थी। बताई थी कि वह गंभीर रोग से पीड़ित है। अग्निशमन विभाग का एक फायरमैन मना करने के बाद भी विद्यालय परिसर में घुस आ रहा है। परेशान कर रहा है। इससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है।
15 अगस्त को वह बिना अनुमति कार्यालय में आ गया। उस समय वह अकेली थी। फायरमैन परेशान करते हुए गाली-गलौज किया। जान से मारने की धमकी दे रहा है। एसपी सोमेन्द्र मीना ने बताया कि प्रधानाध्यापिका की मांग पर दो पुलिस कर्मियों को विद्यालय में तैनात किया गया है। दोनों पुलिस कर्मी विद्यालय अवधि में सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक स्कूल के गेट पर रहेंगे।
इस दौरान विद्यालय परिसर में अभद्र व्यवहार करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फायरमैन के खिलाफ जांच कर विधिक कार्रवाई के लिए अग्निशमन विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।