महराजगंज के नौतनवा में कई थानों की फोर्स अचानक हूटर बजाते सड़क पर उतरी, जानें क्या है वजह
नौतनवा कस्बे में पुलिस ने दंगा नियंत्रण अभ्यास किया। 19 निगरानी प्वाइंट पर पुलिस तैनात की गई और मकानों के छतों से निगरानी की गई। एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च हुआ, जिससे लोगों को सुरक्षा का...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे में रविवार को अचानक कई थानों की फोर्स उतर गई। कस्बे के 19 जगहों पर बने निगरानी प्वाइंट पर पुलिस मुस्तैद हो गई। मकानों के छतों से निगरानी होने लगी। हूटर बजाती गाड़ियों के काफिले के साथ सड़क पर एसडीएम व सीओ की अगुवाई में उतरी पुलिस एक्शन में आ गई। कुछ देर के लिए कौतूहल बन गया, लेकिन बाद में पता चला कि पुलिस दंगा नियंत्रण अभ्यास कर रही थी। फ्लैग मार्च कर पुलिस टीम ने लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। नौतनवा कस्बे में नौतनवा सर्किल के सभी थानों की पुलिस फोर्स जुटी। कस्बे में दंगा नियंत्रण स्कीम के तहत 19 निगरानी प्वाइंट पर पुलिस सक्रिय हो गई। मकानों के छतों से पुलिस कर्मियों को निगरानी के लिए लगाया गया। कस्बे के खनुआ चौराहा, राममनोहर लोहिया कालेज, गांधी चौक, जयहिन्द चौराहा, कुनसेरवा चौराहा, मंडी समिति, जायसवाल तिराहा, हनुमान चौक, जनता चौक, स्टेशन चौक, भुण्डी मोहल्ला सहित अन्य मोहल्ले में पुलिस की तैनाती की गई थी। कस्बे में फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य एवं सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि आगामी पर्व के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह सतर्कता बरत रही है। संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जा रही है। दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस टीम की सतर्कता का अभ्यास किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दंगा नियंत्रण स्कीम के तहत रिहर्सल हुआ है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फ्लैग मार्च किया गया है। थाना क्षेत्र के किसी भी स्थान पर अचानक घकुमार सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक नौतनवा अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह, परसामलिक उमेश कुमार, बरगदवा अमित सिंह, कोल्हुई सत्येंद्र कुमार राय, चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह, संजय कुमार, अभय उपाध्याय, शांतनु शर्मा, निशांत कुमार, रामचंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद टित होने वाली घटनाओं को तत्काल पुलिस द्वारा कंट्रोल किए जाने को लेकर अभ्यास किए गए हैं। थाना क्षेत्रों पर बनाए गए बीट पर तैनात पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी एवं घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले को आगे बढ़ने से रोकने का रिहर्सल हुआ। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक नौतनवा धर्मेंद्र रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।