Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPolice Action Against Tanker Carrying Illegal Solvent in Nichlaul

टैंकर चालक सहित तीन पर ईसी एक्ट का केस

Maharajganj News - निचलौल में एक टैंकर को पकड़ा गया, जिसमें अवैध रूप से सॉल्वेंट भरा हुआ था। पुलिस ने टैंकर के स्वामी, चालक और खलासी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। टैंकर में तीन चैंबरों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 6 Feb 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
टैंकर चालक सहित तीन पर ईसी एक्ट का केस

निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल में पकड़े गए साल्वेंट लदे टैंकरने पकड़े जाने के मामले में कार्रवाई हुई है। पूर्ति निरीक्षक निचलौल की तहरीर पर पुलिस ने टैंकर स्वामी, चालक और खलासी के खिलाफ अवैध तेल भंडारण व विक्रय करने के आरोप में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पूर्ति निरीक्षक निचलौल इंद्रभान सिंह पटेल ने बताया कि बीते दो फरवरी को एसओ निचलौल ने उन्हें बताया कि एक टैंकर को पकड़कर थाना परिसर में रोका गया है। इस पर अवैध विक्रय के लिए सॉल्वेंट लदा हुआ है। अगले दिन सोमवार को इसकी जांच की गई तो टैंकर चालक मोहम्मद उमर ने बयान दिया कि वह टैंकर के साथ खलासी साबान को लेकर वाहन स्वामी के कहने पर गोरखपुर से निकला था। उसे पता था कि टैंकर में सॉल्वेंट लदा हुआ है। टैंकर स्वामी के बताए हुए पंप पर सॉल्वेंट उतरना था। इसके लिए वह टैंकर लेकर नौतनवा लेकर चला गया, लेकिन वहां किसी पम्प पर सॉल्वेंट खाली नहीं हुआ।

ऐसी हालत में वह टैंकर लेकर गोरखपुर वापस निचलौल के रास्ते जा रहा था कि पकड़ा गया। टैंकर के तीन चैंबरों में तीन-तीन हजार लीटर सॉल्वेंट पाया गया। तीनों चैंबर का नमूना आपूर्ति निरीक्षक ने अलग अलग लेकर लैब में जांच के लिए भेजा है। इस मामले में पुलिस ने बिना लाइसेंस सॉल्वेंट को लोड करने, भंडारण और विक्रय करने के आरोप में टैंकर स्वामी अखिलेश कुमार निवासी गोरखपुर, चालक मोहम्मद उमर और खलासी साबान दोनों निवासी ग्राम पंचायत कर्णखास थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

एसओ निचलौल गौरव कन्नौजिया ने बताया कि सॉल्वेंट लदे टैंकर के मामले में पूर्ति निरीक्षक निचलौल की तहरीर पर टैंकर स्वामी, चालक और खलासी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तेल लदा टैंकर थाने में बंद किया गया है। इस मामले की जांच चल रही है।

कसया के एक पम्प पर सॉल्वेंट बेचकर आया था टैंकर:

निचलौल थाना गेट के सामने रविवार की रात में सॉल्वेंट लदे जिस टैंकर को पुलिस ने पकड़ा था। उस टैंकर में चार चैंबर हैं। इनमें से तीन चैंबर में तीन तीन हजार लीटर सॉल्वेंट पाया गया था, जबकि एक चैंबर खाली था। टैंकर चालक के मुताबिक चौथे चैंबर का तीन हजार लीटर सॉल्वेंट कसया के एक पेट्रोल पम्प पर बेचने के बाद टैंकर लेकर नौतनवां की तरफ आकर किसी पंप पर बेंचने की कोशिश में था। इनकी मानें तो इनका अवैध तेल का कारोबार कई जिलों में फैला हुआ है। पूर्व में इस चालक ने नौतनवा और मऊ जिले के दोहरीघाट के पम्प पर सॉल्वेंट बेचा है।

खलासी पहली बार टैंकर पर आया था:

टैंकर चालक और खलासी दोनों एक ही गांव के हैं। पूछताछ में खलासी साबान ने बताया कि चालक मोहम्मद उमर उसका चचेरा भाई है और टैंकर स्वामी के कहने पर वह पहली बार टैंकर के साथ आया था।

ऑयल कंपनी का आवरण लगाकर चलता रहा है नकली तेल का धंधा:

निचलौल थाना में पकड़े गए सॉल्वेंट लदे टैंकर पर केंद्र सरकार की नामी ऑयल कंपनी का नाम लिखा है। टैंकर पर उसका लोगो बनाया गया है। इतना ही नहीं कंपनी के डिपो का मोबाइल नंबर भी टैंकर पर लिखा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें