Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPM Kisan Samman Nidhi 19th Installment 4 05 Lakh Farmers to Receive Funds on February 24

कल मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि, 4.05 लाख किसानों का निदेशालय भेजा डाटा

Maharajganj News - कृषि विभाग ने पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भेजने की तैयारी पूरी कर ली है। 24 फरवरी को 4.05 लाख किसानों के खाते में दो हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। पिछले किश्त में 3 लाख 87 हजार किसानों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 23 Feb 2025 10:09 AM
share Share
Follow Us on
कल मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि, 4.05 लाख किसानों का निदेशालय भेजा डाटा

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भेजने के लिए कृषि विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर लिया है। पंजीकृत 4.05 लाख किसानों का डाटा निदेशालय को भेजा है। 24 फरवरी को किश्त की रकम खाते में पहुंचेगी। केन्द्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना देशभर के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने को लेकर शुरू की गई है। केन्द्र सरकार अब तक किसानों को 18वीं किस्त जारी कर चुकी है। केन्द्र सरकार ने 24 फरवरी को फिर किसानों के खाते में दो हजार रूपये की किस्त ट्रांसफर करने की तिथि निर्धारित की है।

किसान सम्मान निधि की किस्त आने की खबर सुनकर अधिकतर किसान उत्साहित हैं। कृषि विभाग ने 18वीं किस्त के लिए जिले के 3 लाख 87 हजार किसानों का डाटा निदेशालय को भेजा था। पर 2 लाख 5 हजार 857 किसानों के खाते में ही 2000 रूपये की रकम पहुंच पाई थी।

जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त किसानों के खाते में अक्तूबर महीने में आई थी। केन्द्र सरकार ने 24 फरवरी को किसानों के खाते में दो हजार रूपये की किस्त फिर ट्रांसफर करेगी। कृषि विभाग ने 4 लाख पांच हजार किसानों का डाटा भेजा है। पर डाटा फिल्टर नहीं होने पर लाखों किसानों की सम्मान निधि फंस सकती है।

हर साल 6000 रूपये किसानों को मिलती है

पीएम किसान योजना के तहत केन्द्र सरकार हर हाल किसानों के खाते में कुल 6000 रूपये ट्रांसफर करती है। किसानों की यह रकम तीन किस्तों में मिलती है।

भू- सत्यापन नहीं होने वाले किसानों की रूकेगी रकम

पीएम किसान योजना से यदि कोई किसान जुड़ा हुआ है, तो उसके लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। ई-केवाईसी में भू-सत्यापन नहीं होने वाले किसानों को 19वीं किस्त नहीं मिल पाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें