Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजPM Kisan Samman Nidhi 18th Installment Expected for 3 74 Lakh Farmers in Maharajganj

जिले के 3 लाख 74 हजार किसानों को मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की रकम

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 19 Sep 2024 10:11 AM
share Share

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। कृषि विभाग ने ई-केवाईसी प्रोसेस पूरा करने वाले किसानों का डाटा भेज दिया है। केन्द्र सरकार अक्तूबर महीने में जिले के 3 लाख 74 हजार, 889 किसानों के खाते में 2000 रूपये की रकम ट्रांसफर कर सकती है।

केन्द्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना देशभर के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने को लेकर शुरू की गई है। केन्द्र सरकार अब तक किसानों को 17वीं किस्त जारी कर चुकी है। अब महराजगंज के किसानों को 18वीं किस्त का इंतजार है। जिले के सदर, पनियरा, घुघली, परतावल, फरेंदा, निचलौल आदि क्षेत्रों के किसान पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त किसानों के खाते में जून महीने में आई थी। इस साल 31 अक्तूबर को दीवाली का पर्व है। ऐसे में केन्द्र सरकार द्वारा दीवाली के पूर्व किसानों के खाते में दो हजार रूपये की किस्त ट्रांसफर होने की पूरी उम्मीद है। कृषि विभाग ने ई-केवाईसी प्रोसेस पूरा करने वाले किसानों का डाटा भेज दिया है

हर साल 6000 रुपये किसानों को मिलते हैं

पीएम किसान योजना के तहत केन्द्र सरकार हर हाल किसानों के खाते में कुल 6000 रुपये ट्रांसफर करती है। किसानों की यह रकम तीन किस्तों में मिलती है।

भू- सत्यापन नहीं होने वाले किसानों की रुकेगी रकम

पीएम किसान योजना से यदि कोई किसान जुड़ा हुआ है, तो उसके लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। ई-केवाईसी में भू-सत्यापन नहीं होने वाले किसानों को 18वीं किस्त नहीं मिल पाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें