दवा दुकानदार ने पीटने का लगाया आरोप, दी तहरीर
Maharajganj News - कटहरी के ग्राम पकड़ी भारत खंड में एक दवा दुकानदार ने कुछ लोगों पर गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। संदीप गुप्ता, जो एक कॉलेज का छात्र है, ने पुलिस में तहरीर दी है। आरोप है कि कुछ लोग उसकी दुकान पर...
कटहरी, हिन्दुस्तान संवाद कोठीभार क्षेत्र के ग्राम पकड़ी भारत खंड स्थित एक दवा के दुकानदार ने कुछ लोगों पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसने कोठीभार पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर देकर करमहिया निवासी संदीप गुप्ता ने बताया है कि वह ग्राम रामचंद्रही स्थित एक कॉलेज का छात्र है और पकड़ी भारत खंड में दवा की दुकान है। आरोप है कि इसी गांव के कुछ लोग शनिवार की रात में दुकान पर आये और दुकान बंद करने की धमकी देने लगे। मना करने पर गाली देते हुए लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 112 व एम्बुलेंस को दी, जिसके बाद सिसवा सीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया। एसओ अखिलेश सिंह ने बताया कि मामले में दुकानदार ने तहरीर दी है। दोनों पक्ष को थाने पर बुलाया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।