Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPharmacy Association Supports Fire Victim in Maharajganj

कारोबारी के घर पहुंचे दवा विक्रेता समिति के सदस्यों ने दी आर्थिक मदद

Maharajganj News - महराजगंज में दवा विक्रेता समिति ने शॉर्ट सर्किट से आग में नुकसान झेल रहे दवा कारोबारी आनंद स्वरूप श्रीवास्तव की आर्थिक मदद की। समिति के सदस्यों ने बैठक कर सभी को मदद के लिए प्रेरित किया और धनराशि...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 28 Dec 2024 12:54 PM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दवा विक्रेता समिति नौतनवा के सदस्यों ने एक दवा कारोबारी की आर्थिक मदद की। इस कारोबारी की दुकान में बीते दिनों शॉर्ट सर्किट से लगी आग में हुए भारी नुकसान हुआ था। अग्निकांड में लाखों का नुकसान से दवा कारोबारी काफी सदमे में है। दवा व्यवसायियों ने हर संभव उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।

कस्बे के अस्पताल चौराहे पर काफी पुरानी कालिका मेडिकल स्टोर में बीते दिनों शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। इसमें लाखों के दवा व घर में रखे सामान जलकर राख हो गए थे। दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष गोपाल जोशी के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने बैठक कर दवा कारोबारी आनंद स्वरूप श्रीवास्तव को आर्थिक मदद पहुंचने के लिए सभी को कदम आगे बढ़ाने का आग्रह किया था।

समिति के कोषाध्यक्ष गौतम जोशी के नेतृत्व में दवा कारोबारियो ने आर्थिक मदद के लिए इकट्ठा किए गए धनराशि को पीड़ित कारोबारी आनंद श्रीवास्तव के घर पहुंच कर उन्हें आर्थिक मदद देते हुए हर संभव उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। इस दौरान गोपाल जोशी, अनिल जायसवाल, उमेश दिवाकर, विवेक जायसवाल, गौतम जोशी, शाकिर अली आदि सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें