नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पर हमले के आरोपी को दे दी थी जमानत, पेशकार सस्पेंड, SDM भी हटाए गए
महराजगंज के नौतनवा नगरपालिका के ईओ वीरेन्द्र राव पर हमले के आरोपित को एसडीएम की गैर मौजूदगी में जमानत देने का मामला गरमा गया है। आरोपी आशिक अली को जमानत देने वाले एसडीएम के पेशकार आनंद कुमार...
महराजगंज के नौतनवा नगरपालिका के ईओ वीरेन्द्र राव पर हमले के आरोपित को एसडीएम की गैर मौजूदगी में जमानत देने का मामला गरमा गया है। आरोपी आशिक अली को जमानत देने वाले एसडीएम के पेशकार आनंद कुमार श्रीवास्तव को डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने सस्पेंड कर दिया है।
डीएम की कार्रवाई यहीं तक सीमित नहीं रही। उन्होंने एसडीएम नौतनवा रामसजीवन मौर्य को मुख्यालय अटैच कर दिया है। उनकी जगह मुख्यालय से प्रमोद कुमार नौतनवा के नए एसडीएम बनाए गए हैं। ताबड़तोड़ कार्रवाई देख नौतनवा पुलिस सकते में आ गई है। आरोपित को फिर से पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
यह है मामला
नौतनवा के स्टेशन चौराहा से नगर पालिका कार्यालय जाने वाली गली में बीते बुधवार दोपहर में ईओ वीरेन्द्र राव पर अचानक हमला हो गया था। इस मामले में ईओ की तहरीर पर पुलिस ने भुंडी गांव निवासी दो सगे भाई आशिक अली उर्फ झुल्लू कुरैशी व वारिश अली कुरैशी सहित सात लोगों के खिलाफ शांतिभंग के मामले में कार्रवाई की। शुक्रवार को पुलिस आशिक अली को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई थी। एसडीएम उस समय कार्यालय में नहीं थे। उनके पेशकार आनंद कुमार श्रीवास्तव ने एसडीएम को सूचना दिए बगैर आरोपित आशिक अली कुरैशी को छोड़ दिया। मामला सुर्खियों में आने के बाद डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने एसडीएम नौतनवा से रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम कोर्ट के पेशकार आनंद कुमार श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया। एसडीएम नौतनवा राम सजीवन मौर्य को भी पद से हटा दिया।
प्रमोद कुमार बनाए गए एसडीएम नौतनवा
राम सजीवन मौर्य को हटाने के बाद डीएम ने प्रमोद कुमार को नौतनवा के एसडीएम पद पर तैनात किया है। प्रमोद कुमार 15 दिन पहले संतकबीर नगर जनपद से स्थानांतरित होकर आए थे। वर्तमान समय में वह मुख्यालय से संबद्ध थे।
अपर एसडीएम को सौंपी गई जांच
नौतनवा प्रकरण में कार्रवाई के बाद डीएम ने अपर एसडीएम अविनाश कुमार को जांच अधिकारी बनाया है। वह इस मामले की जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे। इसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ेगी। इस बात पर का भी विशेष रूप से जांच किया जाएगा कि अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर पेशकार ने बिना एसडीएम के संज्ञान में पक्षकारों के प्रभाव में आकर विधि विरुद्ध कार्य क्यों किया? किसका-किसका दबाव था? अपर एसडीएम पूरी विस्तृत रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे। इसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ेगी।
नौतनवा पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में
नौतनवा तहसील में ताबड़तोड़ कार्रवाई ने सिस्टम की खामी को उजागर कर दिया है। इसमें नौतनवा पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। क्योंकि बुधवार को ईओ पर हमला होता है। उसी दिन शाम को वह तहरीर देते हैं। पुलिस केस भी दर्ज करती है, लेकिन आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धारा में पाबंद कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां एसडीएम की गैरमौजूदगी में ईओ पर हमला करने के आरोपित को छोड़ दिया गया।
आरोपित को एसडीएम कोर्ट से छोड़ देने के मामले में पेशकार आनंद कुमार श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है। एसडीएम नौतनवा को भी हटा दिया गया है। उनकी जगह प्रमोद कुमार को नौतनवा का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है। पूरे मामले की जांच करने के लिए अपर एसडीएम अविनाश कुमार को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
डॉ.उज्ज्वल कुमार,डीएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।