Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsParking Issues in Nautanwa Tehsil Administration Takes Action Against Commercial Establishments

बिना पार्किंग के खुल रहे माल, नकेल कसने के मूड में प्रशासन

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे में माल व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की संख्या बढ़ती

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 14 Dec 2024 10:16 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे में माल व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की संख्या बढ़ती जा रही है। जबकि पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था नहीं की जा रही है। इससे नगर में जाम की समस्या भी पिछले दिनों के मुकाबले बढ़ती जा रही है। इस पर शिकंजा कसते हुए तहसील प्रशासन ने कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व माल को धारा 10 के तहत नोटिस भिजवा कर बनाए गए भवन के दस्तावेज व अपने पक्ष रखने की एक समय सीमा तय कर दी है। जवाब नहीं देने पर भारी जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

कस्बे में इन दिनों आधा दर्जन मॉल खुल चुके हैं। कइयों की तैयारी भी चल रही है। जबकि माल या व्यावसायिक प्रतिष्ठान के पास पार्किंग की सुविधा मौजूद नहीं है। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर इतने बड़े-बड़े भवन बनकर मॉल शुरू हो गए और विनियमित विभाग ने आंख क्यों मूंदे रखा? कस्बे में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या को देखते हुए एसडीएम नवीन प्रसाद ने ऐसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को चिह्नित कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे, जिन लोगों ने नियमों को ताक पर रखकर भवन के निर्माण कराए हैं। कस्बे में संचालित मॉल व बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर तहसील प्रशासन सख्त कदम उठाने की तैयारी में जुट गया है। ऐसे ही आधा दर्जन से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को धारा 10 के तहत विनियमित विभाग से नोटिस भिजवाकर 10 दिनों के भीतर दस्तावेजों के साथ अपना पक्ष रखने के लिए निर्देशित किया है।

कुछ मॉल व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को चिह्नित कर नोटिस भेजा गया है। 10 दिनों के भीतर वह अपना पक्ष यदि नहीं रख पाते हैं तो जुर्माने के साथ विधिक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

नवीन प्रसाद, एसडीएम-नौतनवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें