Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPaniya Block Meeting Discusses Development Projects Under Vedprakash Shukla s Leadership

क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास पर चर्चा, लिए गए प्रस्ताव

Maharajganj News - -पनियरा क्षेत्र पंचायत की बैठकठकपनियरा, हिन्दुस्तान संवाद।पनियरा ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत की एक आवश्यक बैठक ब्लाक प्रमुख वेदप्रकाश शुक्ल की

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 18 Jan 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on

पनियरा, हिन्दुस्तान संवाद। पनियरा ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत की एक आवश्यक बैठक ब्लाक प्रमुख वेदप्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न का विकास कार्यों पर चर्चा कर सदस्यों से प्रस्ताव भी लिया गया।

बैठक में सर्व प्रथम पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया। बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय ने बीते वर्ष में हुए कार्यों का लेखा-जोखा दिया और इस वित्तीय वर्ष की योजनाओं को बताया। ब्लाक प्रमुख वेदप्रकाश शुक्ला ने कहा कि पूरे प्रदेश में पनियरा पहला ब्लाक है, जहां इतना शानदार भवन बना है। अब सभी कर्मचारियों के लिए आवास आदि का भी निर्माण कार्य हो रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अधिदेव कश्यप, एबीएसए शिवकुमार, ग्राम प्रधान श्रवण गुप्ता, शेषमणि, जनार्दन सिंह, सदानंद वर्मा, डीएन गुप्ता, रमेश यादव, सतीश सिंह, एडीओ पंचायत गुड्डू प्रसाद, सचिव आनंद पाण्डेय, ऋषिराज पटेल, ओपी सिंह, रामनयन चौरसिया, पूर्व प्रमुख जयनाथ सिंह, हरिराम यादव, सुनील कन्नौजिया, गणेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें