ट्रॉमा सेंटर व सीनियर सिटीजन वार्ड का कंसंट्रेटर खराब
महराजगंज जिला अस्पताल में सभी वार्डों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा है, लेकिन ट्रॉमा सेंटर और सीनियर सिटीजन वार्ड में कुछ कंसंट्रेटर खराब मिले हैं। अस्पताल में कुल 80 कंसंट्रेटर हैं। CMS डॉ. एपी...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला अस्पताल में पीड़ितों को ऑक्सीजन देने के लिए हर वार्ड में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की सुविधा है। हर वार्ड में पांच से लेकर दस-दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया गया है। लेकिन ट्रॉमा सेंटर में उपलब्ध छह कंसंट्रेटर में दो खराब मिला। इसी तरह सीनियर सिटीजन वार्ड में एक कंसंट्रेटर खराब मिला। सीएमएस डॉ. एपी भार्गव ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। अस्पताल में करीब 80 कंसंट्रेटर स्टाक किया गया है। यदि कंसंट्रेटर खराब है तो वार्ड इंचार्ज को इंडेंट कर गोदाम से दूसरा कंसंट्रेटर लेना चाहिए। मामले की जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।