Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsOutrage Over Death of Dharmatma Nishad MLA Shrawan Nishad Faces Public Wrath

सांत्वना देने पहुंचे विधायक लोगों नाराजगी देख वापस लौटे

Maharajganj News - महराजगंज के पनियरा क्षेत्र में धर्मात्मा निषाद की मौत के मामले में चौरीचौरा विधायक श्रवण निषाद पर आरोप लगे। जब विधायक उनके घर पहुंचे, तो बड़े भाई परमात्मा ने भावुक होकर कहा कि भाई की मौत का गुनाहगार आ...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 23 Feb 2025 09:57 AM
share Share
Follow Us on
सांत्वना देने पहुंचे विधायक लोगों नाराजगी देख वापस लौटे

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा क्षेत्र में मृतक धर्मात्मा निषाद के घर पहुंचे चौरीचौरा विधायक श्रवण निषाद को दरवाजे पर आता देख बड़ा भाई परमात्मा अपनी मां को पकड़ भावुक होकर रोने लगा। मां से कहने लगा कि देखों भाई की मौत का गुनाहगार आ रहा है। यह कहते हुए परमात्मा ने विधायक को बाहर रूकने के लिए बोला, लेकिन धीरे-धीरे वह मां के पास आकर बात करने लगे। इस घटना के बाद एक फिर धर्मात्मा निषाद की मौत के मामले में विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। उग्र विरोध के चलते उनको वापस जाना पड़ा। धर्मात्मा निषाद के बड़े भाई परमात्मा निषाद ने बताया कि विधायक के आने की कोई सूचना नहीं थी। विधायक के आने के बीस-पचीस मिनट पहले पनियरा पुलिस आई। वह घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को लेकर पूछताछ करने लगी। थोड़ी देर बाद विधायक श्रवण निषाद की गाड़ी आई। अचानक विधायक को देख परिजन हत्प्रभ हो गए।

परमात्मा निषाद का कहना है कि मौत के पहले जिन लोगों को अपनी मौत का कसूरवार ठहराकर धर्मात्मा ने सुसाइड नोट पोस्ट किया है। उसमें श्रवण निषाद का भी नाम है। एफआईआर में उसका नाम नहीं है। वह खुलेआम घूम रहा है। दरवाजे पर भाई के मौत के गुनाहगार आ रहे हैं और जा रहे हैं। परमात्मा ने बताया कि विधायक को देख वह भावुक होकर मां को पकड़ लिया। रोते हुए कहा कि देखो भाई की मौत का गुनाहगार आ रहा है।

चौरीचौरा विधायक की गाड़ी देख पास-पड़ोस के लोग एकत्र हो गए। विधायक लोगों को सफाई देते हुए यह कहते नजर आए कि अगर जांच में मैं दोषी पाया जाता हूं तो जेल जाने में तनिक भी देर नहीं करूंगा। पर, लोग उनकी कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं हुए। मुर्दाबाद व वापस जाओ का नारा लगाते रहे। उग्र विरोध देख चौरीचौरा के विधायक वापस लौट गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें