Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजOnline Applications for Right to Education Act Start December 1

निशुल्क शिक्षा को पहली दिसम्बर से होगा आवदेन

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत ऑनलाइन

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 24 Nov 2024 10:25 AM
share Share

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत ऑनलाइन आवेदन पहली दिसंबर से शुरू होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रचार प्रसार करने और आवेदन कराने का निर्देश दिया है।

बीएसए ने बताया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा एक, पूर्व प्राथमिक कक्षा में 25 प्रतिशत प्रवेश दिया जाना अरक्षित है। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियमके अन्तर्गत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा-01और पूर्व प्राथमिक कक्षा (नर्सरी) में प्रवेश दिये जाने के सम्बन्ध में ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है। आवदेन चार चरणों में होगा। इसमें निजी संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक अभिभावक जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है, वह अपने बच्चों का पंजीकरण आरटीई पोर्टल पर करा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें