सोनाड़ी मंदिर परिसर में एनएसएस का विशेष शिविर शुरू
Maharajganj News - -जीवन में सबसे बड़ा कार्य सेवा ही है : डॉ. रामपाललय के प्राचार्य डॉ. रामपाल यादव ने कहा कि जीवन में सबसे बड़ा कार्य सेवा ही है। कहा कि जिंदगी में बहुत
चौक बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। दिग्विजय नाथ इंका चौक बाजार के एनएसएस का विशेष शिविर सोनाड़ी खास मंदिर परिसर में शुरू हुआ। बतौर मुख्य अतिथि गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामपाल यादव ने कहा कि जीवन में सबसे बड़ा कार्य सेवा ही है। कहा कि जिंदगी में बहुत ही संघर्ष आएंगे, लेकिन उन संघर्षों का सामना डटकर करना होगा। जिस दिन अपने जीवन लक्ष्य निर्धारण के लिए आभास हो जाएगा उस दिन से निश्चित ही लक्ष्य प्राप्ति के प्रति सजगता आ जाएगी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना जीवन को बेहतर तरीके से जीना सिखाता है। विशिष्ट अतिथि प्राथमिक विद्यालय सोनाड़ी खास के प्रधानाध्यापक नंदलाल यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति गलतियां अवश्य करता है। उन गलतियों से व्यक्ति को सदैव सीख लेनी चाहिए। वरिष्ठ प्रवक्ता जगदंबिका सिंह ने कहा कि अपने मूल्य और नैतिकता की परख करने के लिए यह शिविर विशेष महत्वपूर्ण रहेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने कार्यक्रम में आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। संयोजन कार्यक्रम अधिकारी राम सुखी यादव एवं संचालन डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने किया। छात्रा श्रेया, दिव्या और मुन्नी ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक कृष्णानंद शुक्ल, वृजेश वर्मा सहित स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।